‘प्रभात खबर’ ने बांसडीह के समाचार पत्र विक्रेताओं में बांटी राहत सामग्री
बांसडीह : मानवीय मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानने वाले अग्रणी हिन्दी दैनिक प्रभात खबर ने शुक्रवार को नगर पंचायत बांसडीह के सभी समाचार पत्र विक्रेताओं में राहत सामग्री का वितरण किया. राहत सामग्री का वितरण अखबार वितरण के बाद स्थानीय सिनेमा हाल परिसर में किया गया. इस दौरान सभी समाचार पत्र […]
बांसडीह : मानवीय मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानने वाले अग्रणी हिन्दी दैनिक प्रभात खबर ने शुक्रवार को नगर पंचायत बांसडीह के सभी समाचार पत्र विक्रेताओं में राहत सामग्री का वितरण किया. राहत सामग्री का वितरण अखबार वितरण के बाद स्थानीय सिनेमा हाल परिसर में किया गया. इस दौरान सभी समाचार पत्र विक्रेताओं ने ‘प्रभात खबर’ के इस अभियान की सराहना की. राहत सामग्री वरिष्ठ सपा नेता हरेंद्र सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव ने किया.
कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में अपनी जान जोखिम में डाल प्रतिदिन सुबह सभी पाठकों तक समाचार पत्र पहुंचाने का जिम्मा अपने मजबूत कंधों पर उठाने वाले समाचार पत्र विक्रेताओं को प्रभात खबर से छोटी सी भेंट उपहार स्वरूप दिया. इस दौरान सभी ने प्रभात खबर की सोच का समर्थन किया और कहा कि आज के व्यावसायिक दौर में समाज के सभी वर्गों और मानवीय मूल्यों को सोचने का कार्य जिस मजबूती से प्रभात खबर कर रहा है वह काबिले तारीफ है.
इस दौरान समाचार पत्र विक्रेताओं को भरोसा दिलाते हुए सपा नेता हरेंद्र सिंह ने कहा कि वे सदैव प्रभात खबर और उनसे जुड़े सभी लोगों के लिए तत्पर हैं. उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि समाचार पत्र आज भी इस तरह की सोच को अपनी प्राथमिकता मानता है. राहत सामग्री वितरण के दौरान प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा, धनंजय पांडेय, तहसील प्रभारी रविशंकर पांडेय लालबाबू ने अतिथियों का स्वागत किया.