मदरसे में रह रहे नौ मौलानाओं के खिलाफ मामला दर्ज
श्रावस्ती (उप्र) : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटकर नेपाल सीमा के एक मदरसे में छिपे नौ मौलानाओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें वहीं पृथक रखा है. श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने गुरुवार को बताया कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे लोगों की खोज […]
श्रावस्ती (उप्र) : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटकर नेपाल सीमा के एक मदरसे में छिपे नौ मौलानाओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें वहीं पृथक रखा है. श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने गुरुवार को बताया कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे लोगों की खोज की गयी और वे बुधवार को मल्हीपुर थानांतर्गत जमुनहा के मंतूरी मदरसे में मिले. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग 13 मार्च को यहां पहुंचे थे. यहां पहुंच कर ये सभी जमुनहा की एक मस्जिद में भी रुके थे, लेकिन इन्होंने न तो अपनी स्वास्थ्य की जांच करायी और न ही अपने आने की सूचना प्रशासन को दी. एसपी ने बताया कि इन नौ मौलवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनकी स्वास्थ्य जांच करायी गयी है तथा इन्हें मदरसे में ही पृथक रखा गया है. उन्होंने बताया कि बीते फरवरी माह से यहां डब्ल्यूएचओ की निगरानी में विदेशी पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. फरवरी माह से अब तक 700 विदेशी पर्यटकों सहित जिले में आये करीब 900 विदेशियों की स्वास्थ्य जांच करायी गयी है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.