अवैध शराब बेचने में सेल्समैन धराया, बचाती रही पुलिस

नगरा : लॉकडाउन में शराब माफिया को पकड़ने के बाद भीमपुरा थाने के सिपाहियों ने हवालात में डालने की बजाय इज्जत देकर पुलिस बैरक में ही सुला दिया. कुछ सिपाही पहले उसे बचाने की कोशिश करते रहे, जिसके चलते बैरक में छिपाया गया था. आरोप है कि लेनदेन करके उसे छोड़ने की तैयारी थी, तब […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2020 2:56 AM

नगरा : लॉकडाउन में शराब माफिया को पकड़ने के बाद भीमपुरा थाने के सिपाहियों ने हवालात में डालने की बजाय इज्जत देकर पुलिस बैरक में ही सुला दिया. कुछ सिपाही पहले उसे बचाने की कोशिश करते रहे, जिसके चलते बैरक में छिपाया गया था. आरोप है कि लेनदेन करके उसे छोड़ने की तैयारी थी, तब तक मीडियाकर्मी पहुंच गये. काफी देर तक उसे छिपाये रखा. मीडियाकर्मियों ने जब बैरक में देखा तो मुंह ढंककर आरोपित सो रहा था. उस वक्त एसएचओ क्षेत्र भ्रमण में थे. कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. शासन के निर्देश के बावजूद भी लॉकडाउन में शराब की बिक्री चोरी-छिपे धड़ल्ले से हो रही है. अलग- अलग समय व स्थानों पर लाइसेंसी दुकानों की शराब दोगुने दामों पर बेची जा रही है.

जानकारों की मानें तो एक्स्ट्रा चार्ज पर शराब बेचने की अनुमति के साथ ही थाने के कुछ सिपाही संरक्षण भी दे रहे हैं. चार्ज न देने पर उन्हें थाने पर लाकर चार्ज वसूलते हैं. बकायदा अपने रूम में रखकर मामले की डील करते हैं. रविवार की सुबह भीमपुरा थाने के दो सिपाही भीमपुरा बाजार स्थित बियर की दुकान के सेल्समैन संजय को बियर बेचते हुए पूरा चट्टी पर पकड़ लिया. सिपाही उसे थाने लेकर आये. इसकी जानकारी होने पर पहुंचे मीडिया को एसएचओ ने बताया कि उस पर मुकदमा लिखकर जेल भेजा जायेगा, लेकिन एसएचओ के क्षेत्र में निकलते ही सिपाहियों ने सेल्समैन के साथ डीलिंग शुरू कर दी. जानकारों की मानें तो बात तय भी हो चुका था.

मुचलके पर छोड़ने के लिए ऑफिस में सिपाही ने दो जमानतदारों से दस्तखत भी करा लिये. उसे मीडिया से बचाने के लिए सिपाही ने थाना परिसर में नवनिर्मित पुलिस बैरक के द्वितीय तल पर सिपाहियों के बिस्तर पर सुला दिया था. काफी इंतजार के बाद भी जब सेल्समैन बैरक से वापस नहीं लौटा तो मीडया वाले उसे खोजते हुए पुलिस बैरक में पहुंच गये. बैरक का दरवाजा खोलते ही सेल्समैन सिपाही की चारपाई पर सोया दिखा. वह मीडिया वालों को देख गमछे से अपना मुंह ढंकने लगा. जब मीडया वाले बैरक में होने का सवाल पूछने लगे तो वह घबरा गया. ऐसा देख थाने में हड़कंप की स्थिति हो गयी. आनन-फानन में एक सिपाही ने उसे हवालात में पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version