यूपी में 2022 में बनेगी समाजवादी पार्टी की सरकार, जाने नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद ने कार्यकर्ताओं से क्या कहा…
घर-घर जाएंगे सपा कार्यकर्ता, बतायेंगे सरकार की नकामी
बलिया: यूपी के बलिया जिले के गायघाट स्थित पचरुखा देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को सपा की ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सूबे के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि 2022 में प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. भाजपा सरकार से यहां की जनता अब परेशान हो गई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप जनता के दुःख-सुख में शामिल होकर भाजपा सरकार की नकामी और सपा सरकार के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों से अवगत कराएं. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिकार मांगने पर लाठी और गोली मिल रही हैं.
लोकसभा और विधान सभा में जनता की आवाज उठाने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं. चारों तरफ समस्या का अंबार लगा हुआ है. किसानों की समस्या पर भी यह सरकार ध्यान नहीं दे रही. नेता प्रतिपक्ष ने आक्रामक तेवर में सरकार का विरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो प्रदेश व देश में धर्म व जाति के नाम पर नंगा नाच खेला जा रहा है. यह देश व प्रदेश के इतिहास में कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विकास के सारे कार्य ठप पड़े हैं. सरकार को विकास के कार्यों से कोई लेना देना नहीं है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. आये दिन हत्या, लूट, बलात्कार इस सरकार में आम बात हो चुकी है. लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है.
चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों बाढ़, अतिवृष्टि, जलप्रपात से जो फसलें बर्बाद हुई, सुरहाताल के किनारे बसे गांव भी तबाह हो गये. धान की फसल बर्बाद हुई, किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गये. कहा कि इसको हमने दो बार विधानसभा में भी उठाया, लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला, जबकि सपा की सरकार में ऐसे नुकसानों की पूरी भरपाई की गयी थी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बलिया में चौड़ी सड़कें, यूनिवर्सिटी, गंगा-घाघरा पर दो दो पुल, बांसडीह में राजकीय पालीटेक्निक, आईटीआई,132 केवीए का विद्युत सब स्टेशन जैसे विकासपरक कार्य हुए. इस मौके पर सपा विधान सभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, ललन यादव बैशाखी, बिहारी पांडेय, हैप्पी पांडेय, अमित पांडेय पप्पू, अरुण यादव, विरेंद्र यादव, फेंकू उपाध्याय, डॉ एसबी यादव, धनंजय सिंह मनु, विनीत तिवारी, अभय सिंह, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.