Loading election data...

बलिया से 24 घंटे में जांच को भेजे गये 24 कोरोना संदिग्धों के सैंपल

बलिया : वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने से अब तक वंचित जनपद बलिया में पहली बार 24 घंटे के अंदर कुल 24 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजे गये हैं. इसमें छह के अंदर कुछ लक्षण दिखाई देने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, इनके संपर्क में […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 12:45 AM
an image

बलिया : वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने से अब तक वंचित जनपद बलिया में पहली बार 24 घंटे के अंदर कुल 24 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजे गये हैं. इसमें छह के अंदर कुछ लक्षण दिखाई देने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, इनके संपर्क में आने वाले 18 संदिग्धों को क्वारंटाइन करने के साथ उनका भी सैंपल बीएचयू में भेजा गया है. उधर जिन-जिन गांव से इनका सैंपल भेजा गया है, उस गांव के लोग दहशतजदा है. उधर, एकाएक इतने सारे मामले आ जाने से जिला प्रशासन भी चौकन्ना हो गये हैं. वहीं स्वास्थ्य महकमा भी मुस्तैद है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. दोस्त का पॉजीटिव निकलने के बाद एक ही परिवार के छह लोग क्वारंटाइन शहर कोतवाली क्षेत्र के आनंदनगर चांदमारी के पास से एक कोरोना संदिग्ध को गुरुवार की शाम उठा लिया गया. उसके बारे में बताया जाता है कि दिल्ली में जिस दोस्त के साथ वह रहता था, वह कोरोना पॉजीटिव निकला. जिला प्रशासन को इसकी जानकारी होते ही अधिकारी हरकत में आये और उसे आनंद नगर से ढूंढ निकाला. इसके बाद उसका सैंपल लेने के साथ घर के सभी छह सदस्यों का सैंपल भी बीएचयू भेजा गया. साथ ही घर के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. उधर, इस बात से आनंदनगर कॉलोनी के लोग सिहर उठे हैं.

आलम यह है कि शुक्रवार की सुबह छूट के समय भी कालानी में बाकी समय की तरह सन्नाटा पसरा रहा. नोट लेने वाले बच्चों सहित अन्य का भेजा गया सैंपल रसड़ा तहसील क्षेत्र कैथीवली गांव में एक छोटी सी अफवाहों ने गांव के लोगों में कोरोना वायरस का दहशत पैदा कर दिया है. हुआ यूं कि हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के बाद गरीबों के एक दर्जन बच्चे दोपहर के वक्त खेत में गेहूं की बालियां चुन रहे थे. तभी पड़ोसी गांव रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम के एक राहगीर ने बच्चों पर दया दिखाते हुए 10 रुपये व 20 रुपये दिये. इस बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि उक्त व्यक्ति थूक लगाकर नोट दिया है ताकि कोरोना फैल जाये. इसके बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने सभी 15 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया. बच्चों के साथ ही उनके परिजनों तथा दोस्त-मित्र सहित कुल 09 लोगों का सैंपल लिया गया. वहीं गांव में दहशत का माहौल है.

लिहाजा अब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर सबका सैंपल लेकर बीएचयू भेज दिया है. इसके अलावा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो लोगों संदिग्ध अवस्था में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनका सैंपल भेजा गया है. उधर इसके अलावा नगरा और हल्दी थाना क्षेत्र के भी अलग-अलग गांव से मामला प्रकाश में आया है. थानावार रिपोर्ट:क्षेत्र क्वारेंटाइन आइसोलेट सैंपलशहर कोतवाली- 8 8 8रसड़ा कोतवाली- 15 2 11 नगरा थाना- 2 2 हल्दी- 2 2 करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर)- 1 1अब तक सभी रिपोर्ट निगेटिवअब तक भेजे गए कुल 48 रिपोर्ट में से 24 रिपोर्ट निगेटिव आया है.

ऐसे में बाकी रिपोर्ट का इंतजार है. जनपदवासियों को उम्मीद है कि सभी रिपोर्ट निगेटिव ही आयेंगे, लेकिन एक साथ 24 सैंपल भेजे जाने से आम आदमी भी सहमा हुआ है. वर्जन:जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटे के अंदर छह लोगों को आईसोलेट करने के साथ 24 लोगों का सैंपल भेजा गया है. जनपद से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सैंपल भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चौकन्ना है अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए.बीपी सिंह, सीएमएस

Exit mobile version