क्वारंटाइन सेंटर से सात युवक फरार, चार घंटे बाद घर पर मिले, केस दर्ज
जौनपुर : जौनपुर जिले के शाहगंज नगर के सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन में रखे गये सात युवक बाउंड्रीवॉल फांदकर फरार हो गये. घंटों प्रयास के बाद पुलिस ने उन्हें घर से पकड़ लिया. सभी को दोबारा आश्रय स्थल लाया गया है. फरार सातों युवकों पर शांतिभंग के उल्लंघन की […]
जौनपुर : जौनपुर जिले के शाहगंज नगर के सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन में रखे गये सात युवक बाउंड्रीवॉल फांदकर फरार हो गये. घंटों प्रयास के बाद पुलिस ने उन्हें घर से पकड़ लिया. सभी को दोबारा आश्रय स्थल लाया गया है. फरार सातों युवकों पर शांतिभंग के उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.इस आश्रय स्थल में 96 लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा गया है. गुरुवार की शाम सात युवक स्कूल की बाउंड्रीवॉल फांदकर फरार हो गये. रात में नायब तहसीलदार अजीत सिंह ने रजिस्टर में उपस्थिति चेक की तो सात लोग कम मिले. रजिस्टर में दर्ज नाम-पते के आधार पर मिलान के बाद सभी के घर पर टीम भेजी गयी.देर रात सातों को उनके घर से पकड़कर पुलिस दोबारा आश्रय स्थल ले आयी. यह सभी युवक लुधियाना में मजदूरी करते थे. 28 मार्च को दिल्ली से संचालित बसों के जरिये जौनपुर पहुंचे. इसके बाद से ही उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था.