संक्रमण से बचने के लिए युवक ने पेड़ पर बनाया आशियाना
हापुड़ : कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. कुछ ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, तो हापुड़ के एक वकील अलग तरीके से इसका आनंद ले रहे हैं. हापुड़ के वकील मुकुल त्यागी ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जंगल में जाकर अपना आशियाना […]
हापुड़ : कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. कुछ ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, तो हापुड़ के एक वकील अलग तरीके से इसका आनंद ले रहे हैं. हापुड़ के वकील मुकुल त्यागी ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जंगल में जाकर अपना आशियाना बनाया है. मुकुल त्यागी और उनका बेटा कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए पेड़ पर ट्री हाउस बनाकर रह रहे हैं. असौढ़ा के रहने वाले मुकुल त्यागी हापुड में जिला बार के वकील है और इन दिनों कोरोना वायरस के कारण कोर्ट कचहरी भी बंद चल रही है. जिस कारण मुकुल भी अपने घर पर ही थे. लेकिन घर पर उनका मन नहीं लग रहा था तो वो पास के ही जंगल ने चले गये. असौढ़ा के रहने वाले मुकुल त्यागी हापुड में वकील हैं. लॉकडाउन के कारण कोर्ट भी बंद है. घर पर उनका मन नहीं लग रहा था तो वो पास के जंगल में चले गये.सीढ़ी के जरिये चढ़ते हैं पेड़ परमुकुल त्यागी ने बताया- मुझे यहां पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. यहां तो मैं खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाता हूं. मैंने पेड़ पर बने आशियाने तक पहुंचने के लिए सीढ़ी रखी है, जिसके जरिये मैं आसानी से पेड़ पर बने आशियाने तक पहुंच जाता हूं और आराम से रहता हूं. दो दिन तक मेहनत की और एक पेड़ पर लकड़ियों की सहायता से ट्री हाउस बना लिया. उसी में वह रहते हैं. वहीं खाना खाते हैं और धार्मिक पुस्तकें पढ़ते हैं.