यूपी के पीलीभीत में बाघ ने दो लोगों को निवाला, इलाके में दहशत
पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत में बाघ ने दो लोगों को हमला कर बनाया निवाला, इलाके में दहशत फोटो—–पीलीभीत. टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगल में बाघ ने हमला कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दोनों के शव शुक्रवार सुबह गेहूं के खेत में पड़े मिले. इस घटना से पूरे इलाके […]
पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत में बाघ ने दो लोगों को हमला कर बनाया निवाला, इलाके में दहशत फोटो—–पीलीभीत. टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगल में बाघ ने हमला कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दोनों के शव शुक्रवार सुबह गेहूं के खेत में पड़े मिले. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गयी है. बाघ के हमले में मारे गये लोगों में किसान और उनका नौकर बताया जा रहा है. दोनों खेत पर रखवाली करने गए थे.
गजरौला थाना क्षेत्र के रिछौला गांव के नजदीक खेत में शुक्रवार सुबह इसी गांव के रहने वाले किसान हरदेव सिंह (50) पुत्र पूरन सिंह तथा इसी क्षेत्र के गांव ढेरम मड़रिया निवासी छोटेलाल (30) पुत्र केवल प्रसाद के शव गेहूं के खेत में पड़े मिले हैं. दोनों के शरीर के कुछ हिस्से को बाघ ने खा लिया है. बताया जा रहा है कि जंगल से सटे खेत में यह दोनों फसल की रखवाली कर रहे थे. तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया. बाघ हरदेव सिंह और छोटेलाल को हमला करने के बाद खींचकर खेत के भीतर ले गया.
शुक्रवार सुबह जब दोनों लोग घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की, जिसके बाद घटना का पता चला। खेत में लहूलुहान हालत में दोनों के शव देख परिवार वाले दहल उठे। मामले की सूचना टाइगर रिजर्व प्रशासन और गजरौला थाना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद वन कर्मचारियों की टीम तथा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना की भनक लगने पर क्षेत्र के तमाम लोग मौका-ए-वारदात पर जुट गये हैं.दो माह में बाघ ने छह लोगों को मार डालामाला रेंज के जंगल में स्थित माला रेलवे स्टेशन के नजदीक विगत तीन माह से बाघ का आतंक कायम है. गुजरे दो माह के दौरान बाघ इस इलाके में अब तक छह लोगों पर हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला चुका है. लगातार हो रही मौतों से इलाके के लोगों में टाइगर रिजर्व प्रशासन के लापरवाह रवैये को लेकर खासी नाराजगी है. वहीं टाइगर रिजर्व प्रशासन मौजूदा समय लॉकडाउन के चलते प्रभावी कदम उठाने में असमर्थता जता रहा है. गत 30 मार्च को भी इस क्षेत्र में माला गांव निवासी कृष्णा राय को भी बाघ ने हमला कर मार डाला था, जिसके बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन ने दुधवा टाइगर रिजर्व से दो हाथी मंगवाकर निगरानी शुरू करायी. इसके बाद भी बाघ ने शुक्रवार तड़के दो और लोगों की जान ले ली.