18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग जख्मी

प्रयागराज : धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा इलाके में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद बखेड़ा हो गया. दोनों पक्ष से कई युवक असलहा लेकर भी आ गये और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी. पिटाई से युवती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस जमीन का […]

प्रयागराज : धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा इलाके में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद बखेड़ा हो गया. दोनों पक्ष से कई युवक असलहा लेकर भी आ गये और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी. पिटाई से युवती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस जमीन का विवाद बता रही है. मामले में क्रॉस एफआइआर हुई है.मुंडेरा इलाके में रहने वाली एक युवती का आरोप है कि उसके मुहल्ले में कुछ युवक शराब पीकर अश्लील हरकत करते हैं. अर्धनग्न होकर स्नान करते हैं और अपशब्द बोलते हैं. एक बार फिर वह ऐसा कर रहे थे. इस पर युवती ने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी.

चीख पुकार सुन युवती के भाई और परिजनों ने बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया. जब वह शिकायत करने के लिए थाने जाने लगी तो असलहा लेकर युवकों ने रास्ता रोक लिया और घर पर चढ़कर धमकी दी. हमले में युवती, उसका भाई सहित तीन लोग जख्मी हो गये.वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि उसके घर व दुकान में घुसकर लोगों ने मारपीट की. तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी. मामले में युवती की तरफ से नौ लोग नामजद व 25 अज्ञात और विपक्षी की ओर आठ लोगों के विरुद्ध नामजद एफआइआर करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें