Loading election data...

लॉकडाउन के बारे में ग्रामीणों को समझा रहे ग्राम प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, मौत

चंदौली : चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र की कैलावर पुलिस चौकी अन्तर्गत पीडीडीयू नगर चहनियां मार्ग पर स्थित मडौरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार की देर शाम लगभग ग्राम प्रधान मनोज यादव (35) को गोली मार दी दी थी. घटना के समय मनोज गांव के चौराहे पर गांव वालों को लॉकडाउन के बारे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 2:32 AM
an image

चंदौली : चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र की कैलावर पुलिस चौकी अन्तर्गत पीडीडीयू नगर चहनियां मार्ग पर स्थित मडौरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार की देर शाम लगभग ग्राम प्रधान मनोज यादव (35) को गोली मार दी दी थी. घटना के समय मनोज गांव के चौराहे पर गांव वालों को लॉकडाउन के बारे में बता रहे थे. परिजनों ने उसे घायलावस्था में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान ग्राम प्रधान की मौत हो गयी.

मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. घटना के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है. गांव के शंकर यादव के दो बेटों में बड़ा संतोष यादव और दूसरे नंबर पर मनोज थे. मनोज ग्राम प्रधान थे. गुरुवार की शाम वह अपने घर से कुछ दूरी पर गांव के चौराहे पर लोेगों को लॉक डाउन के संबंध में बता रहे थे. चर्चा के अनुसार इस बीच पीडीडीयू नगर की ओर से पैशन मोटर सायकिल पर गमछे से मुंह बांधे दो अज्ञात हमलावर आये और मनोज को गोली मार दी. जो उसके कमर और पेट के ऊपर जाकर लग गयी. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

Exit mobile version