Loading election data...

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से गेहूं लदा पिकअप जला

सहतवार: थाना क्षेत्र के मथौली सिंगही गांव की सीमा पर मंगलवार को एक छोटा पिकअप वाहन उस समय धू-धूकर जला गया जब वह गेहूं लादकर जाते समय हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. चालक ने किसी तरह अपनी जान बचायी. इस घटना में वाहन पूरी तरह जल गया. लाख प्रयास के बाद भी वाहन […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 3:08 AM
an image

सहतवार: थाना क्षेत्र के मथौली सिंगही गांव की सीमा पर मंगलवार को एक छोटा पिकअप वाहन उस समय धू-धूकर जला गया जब वह गेहूं लादकर जाते समय हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. चालक ने किसी तरह अपनी जान बचायी. इस घटना में वाहन पूरी तरह जल गया. लाख प्रयास के बाद भी वाहन को बचाया नहीं जा सका. चितविसांव खुर्द निवासी ड्राईवर धर्मेन्द्र यादव अपने चाचा स्व. रामबचन यादव (गाड़ी मालिक) की गाड़ी यूपी 60 टी /3470 पिकअप लेकर सिगही ग्राम सभा से कटा हुआ गेहूं का बोझ ढो रहा था.

सिगही मथौली के बार्डर पर अभी पहुंचा ही था कि खेत में लटक रहे बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार की जद में आ गया. गेहूं लदे पिकअप में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते वाहन गेहूं समेत जलने लगा. आग की लपट देख चालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद भी वाहन को बचाया नहीं जा सका. संयोग था कि लोगों ने मेहनत कर आग बुझा दिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

बताया जा रहा है कि रामबचन यादव व उनकी पत्नी राजकुमारी की भी मौत एक अगस्त 2018 को उसी जगह पर उसी तार की चपेट में आने से हो गयी थी. उस समय 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर नीचे गिरा था, जिसकी चपेट में पति-पत्नी दोनों आ गये थे. दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. अब उनका लड़का दिलीप यादव उर्फ तेजन पिकअप का संचालन कर भरण-पोषण करता था. पिकअप जल जाने के कारण दिलीप के परिवार के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है.

Exit mobile version