Loading election data...

राशन लेने पहुंची महिलाओं में मारपीट, लात घूंसे चलते देख लोग रह गये दंग

राशन लेने पहुंची महिलाओं में मारपीट, लात घूंसे चलते देख लोग रह गये दंग बागपत. जिले की 403 राशन की दुकानों पर राशन वितरण शुरू होते ही भीड़ उमड़ने लगीं. बागपत के मोहल्ला मुगलपुरा में राशन की दुकान के बाहर लाइन में शारीरिक दूरी बनाकर खड़ी महिलाओं के बीच कई अन्य महिलाएं पहले राशन पाने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2020 3:47 AM
an image

राशन लेने पहुंची महिलाओं में मारपीट, लात घूंसे चलते देख लोग रह गये दंग बागपत. जिले की 403 राशन की दुकानों पर राशन वितरण शुरू होते ही भीड़ उमड़ने लगीं. बागपत के मोहल्ला मुगलपुरा में राशन की दुकान के बाहर लाइन में शारीरिक दूरी बनाकर खड़ी महिलाओं के बीच कई अन्य महिलाएं पहले राशन पाने को घुस गयी. इन महिलाओं के बीच लाइन में घुसने और शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखने काे लेकर पहले तो कहासुनी हुई लेकिन बाद में महिलाओं में मारपीट होने लगी. महिलाओं में लात घुसे चलते देख बाकी लोग हैरान रह गये. जिस समय राशन वितरण हो रहा था तब वहां व्यवस्था बनाने को कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था.शारीरिक दूरी बनाकर बंटवाया राशनबाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने राशन वितरण बंद कराकर महिलाओं को नसीहत दी. शारीरिक दूरी के साथ लाइन लगवाकर राशन कार्ड धारकों को गेहूं व चावल का वितरण कराया. वहीं जिले में अन्य राशन की दुकानों पर भी राशन पाने को भीड़ लगी रही. हालांकि अनेक दुकानों पर शरीरिक दूरी बनाकर लाइन लगवायी गयी लेकिन कुछ दुकानों पर शारीरिक दूरी का रत्तीभर ध्यान नहीं रखा गया. राशन का वितरण पोएस मशीन से हुआ लेकिन कई बार कार्डधारक का अंगूठा लंगवाने के बाद पोएस मशीन को सैनिटाइज ही नहीं की गयी.शासन वितरण का काम रहा धीमाराशन विक्रेताओं ने कार्ड धारकों के हाथ साफ कराने को साबुन तथा पानी की व्यवस्था की हुई थी लेकिन राशन लेने वालों में अनेक ने हाथ साफ करने ही जरुरी नहीं समझे. जिला आपूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सरवर डाउन होने के कारण राशन वितरण का काम धीमा चला. रात नौ बजे तक राशन वितरण होगा. हमनें राशन की दुकानों पर सैनिटाइज की व्यवस्था की है. वहीं अपात्र लोग भी राशन लेने पहुंच गये जिससे दिक्कत हुई.

शारीरिक दूरी बनाकर बंटवाया राशनबाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने राशन वितरण बंद कराकर महिलाओं को नसीहत दी. शारीरिक दूरी के साथ लाइन लगवाकर राशन कार्ड धारकों को गेहूं व चावल का वितरण कराया. वहीं जिले में अन्य राशन की दुकानों पर भी राशन पाने को भीड़ लगी रही. हालांकि अनेक दुकानों पर शरीरिक दूरी बनाकर लाइन लगवायी गयी लेकिन कुछ दुकानों पर शारीरिक दूरी का रत्तीभर ध्यान नहीं रखा गया.

राशन का वितरण पोएस मशीन से हुआ लेकिन कई बार कार्डधारक का अंगूठा लंगवाने के बाद पोएस मशीन को सैनिटाइज ही नहीं की गयी.शासन वितरण का काम रहा धीमाराशन विक्रेताओं ने कार्ड धारकों के हाथ साफ कराने को साबुन तथा पानी की व्यवस्था की हुई थी लेकिन राशन लेने वालों में अनेक ने हाथ साफ करने ही जरुरी नहीं समझे. जिला आपूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सरवर डाउन होने के कारण राशन वितरण का काम धीमा चला. रात नौ बजे तक राशन वितरण होगा. हमनें राशन की दुकानों पर सैनिटाइज की व्यवस्था की है. वहीं अपात्र लोग भी राशन लेने पहुंच गये जिससे दिक्कत हुई.

Exit mobile version