19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन के लिए तहसील पहुंची महिलाएं, तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप

बलिया : एक तरफ शासन जहां सभी को राशन मुहैया कराने का दावा कर रहा है, जिला प्रशासन व्हाट्सएप नंबर जारी कर राशन घर तक पहुंचाने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ बलिया मॉडल तहसील में महिलाओं को राशन के लिए जलील होना पड़ रहा है. कुछ इस तरह का नजारा सोमवार को […]

बलिया : एक तरफ शासन जहां सभी को राशन मुहैया कराने का दावा कर रहा है, जिला प्रशासन व्हाट्सएप नंबर जारी कर राशन घर तक पहुंचाने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ बलिया मॉडल तहसील में महिलाओं को राशन के लिए जलील होना पड़ रहा है. कुछ इस तरह का नजारा सोमवार को देखने को मिला. मॉडल तहसील के अंदर से बाहर आते वक्त एक वृद्ध महिला चिल्लाते-चिल्लाते तहसीलदार को कोसने लगी. वृद्धा ने बताया कि उनके द्वारा राशन की गुहार लगाने पर तहसीलदार ने उनके साथ अभद्रता की. अभी वृद्धा बोल ही रही थी कि तब तक मॉडल तहसील परिसर के बाहर बैठी अलग-अलग मुहल्ले की महिलाओं तथा एक-दो की संख्या में पुरुष कार्डधारक ने भी अपना दुखड़ा सुनाया.

सभी लोगों का यही आरोप था कि उन्हें राशन नहीं मिला है, गुहार लगाने पर तहसीलदार झल्लाते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.शहर के आनंदनगर निवासी किस्मती देवी ने बताया कि उसका राशन कार्ड बना नहीं. पुराना राशन कार्ड है जिसे मैं लेकर तहसील में आयी थी. लेकिन तहसीलदार ने मेरी समस्या सुनने के बजाय मुझे जलील किया है. जबकि मौके पर एसडीएम भी मौजूद थे. वहीं परमांदापुर निवासी कार्डधारक सुशीला देवी ने बताया कि कार्ड तो बना है, लेकिन नाम नहीं चढ़ने से मुझे राशन नहीं मिल रहा है. कार्डधारक रामपुर महावल निवासी मीरा ने बताया कि मेरा नाम है बावजूद मुझे राशन नहीं मिला है. जब शिकायत लेकर आई तो हम लोगों को लौटा दिया गया.

इसी प्रकार का आरोप सावित्री देवी, सरस्वती, अशोक गिरी, सबिता देवी, श्रीनाथ, संजय, तेतरी देवी, भानूमती देवी, आशा देवी सभी लोग राशन के लिए गुहार लगाने लगे थे. सभी लोगों का कहना है कि उनके द्वारा जब तहसील प्रशासन के यहां गुहार लगायी जा रही है तो तहसील प्रशासन से उन्हें अपमान होना पड़ रहा है.महिलाओं के आरोप के बाद मौके से खिसके तहसीलदारमहिलाओं द्वारा आरोप लगाने के बाद तहसीलदार खुदको घेरता देख कुछ देर के लिए तहसील से गायब हो गए.

जबकि उस वक्त एसडीएम व नायब तहसीलदार मौके पर मौजूद रहकर अन्य समस्याओं का समाधान करने में लगे रहे. आलम यह रहा है कि तहसीलदार मास्क भी नहीं पहने थे, महलाओं के आरोप के बाद कुछ देर के लिए तहसील में भी गहमा-गहमी की स्थिति रही. एसडीएम ने डीएम के पाले फेंका गेंद महिलाओं के आरोप पर एसडीएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि महिलाएं राजनीति से प्रेरित है, जितनी भी महिलाएं आयी है लगभग सभी महिलाओं को राशन मिल गया है.

इसके बावजूद आ रही हैं. हां तहसीलदार द्वारा उनके साथ जरूर अभद्रता से पेश आया गया है, इस बात से मैं भी आहत हूं. मैं पूरे घटनाक्रम से जिलाधिकारी को अवगत कराऊंगा.पुलिस के सामने ही सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियांसोमवार को मॉडल तहसील में जो कुछ भी हुआ उससे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ गयी. हालांकि तहसील परिसर में उस वक्त पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन किसी ने रोका नहीं. महिलाओं ने एक साथ भीड़ लगाकर पूरे दिन जहां-तहां बैठी दिखी. जबकि पुलिस भी मानो मूकदर्शक नजर गयी. सब कुछ मानो आम दिनों की तरह रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें