Loading election data...

योगी ने उद्धव से बात की, कहा- साधुओं के हत्यारों को कतई बख्शा न जाये

लखनऊ : महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं और उनके ड्राइवर की मॉब लिंचिंग के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात वहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की. योगी ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की. इस पर सीएम उद्धव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 2:05 AM
an image

लखनऊ : महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं और उनके ड्राइवर की मॉब लिंचिंग के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात वहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की. योगी ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की. इस पर सीएम उद्धव ने कहा कि दोषियों को किसी भी बख्शा नहीं जायेगा. सीएम योगी ने साधुओं की हत्या पर शोक संवेदना प्रकट की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया कि पालघर,महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के संतों, स्वामी कल्पवृक्ष गिरि जी, स्वामी सुशील गिरि जी व उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े जी की हत्या के संबंध में कल शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी से बात की और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए आग्रह किया. महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह बताया गया कि कुछ लोग गिरफ्तार कर लिये गये हैं तथा शेष को चिह्नित कर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version