Barabanki Accident: बाराबंकी में स्कूल बस पलटने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

Barabanki Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना देवा क्षेत्र के ग्राम सलारपुर के निकट मंगलवार की शाम लखनऊ में पिकनिक मनाकर लौट रहे विद्यार्थियों से भरी एक स्कूल बस के पलट जाने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 32 बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया बस की गति बहुत अधिक थी. इधर इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.

By ArbindKumar Mishra | April 4, 2024 3:25 PM
an image

Barabanki Accident: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ सड़क हादसा हृदय विदारक है. बच्चों सहित सभी मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हरसंभव मदद करा रहा है.

बाइक सवार को बचाने के प्रयास बस पलटी

पुलिस के अनुसार, एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ जिसमें 32 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. चार बच्चों को लखनऊ स्थित उच्च चिकित्सा संस्थान में भेजा गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश नारायण ये बताया कि बस की रफ्तार तेज थी और एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस पलट गई. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई है.

लखनऊ से वापस आते समय हुआ हादसा

यह बस विकासखंड सूरतगंज के कंपोजिट विद्यालय हरक्का की थी. विद्यालय के विद्यार्थी बस में सवार होकर पिकनिक मनाने लखनऊ गये थे. यह हादसा लखनऊ से वापस आते समय हुआ है.

चित्रकूट में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में ऑटो रिक्शा, 7 श्रद्धालुओं की मौत

एक अन्य घटना में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. कर्वी क्षेत्र में मंगलवार को सुबह तेज गति से गुजर रहे एक डंपर की टक्कर से ऑटो रिक्शा सवार पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दो श्रद्धालुओं ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर मार्ग पर कपसेठी गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार डंपर ने एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कन्नौज जिले के निवासी अनिरुद्ध (30), अतर सिंह (50) और अखिलेश सिंह (22) तथा हमीरपुर जिले के रहने वाले धर्मेंद्र सोनी (30) और निधि सोनी (19) की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में चित्रकूट जिले के निर्भय (20) और ऑटो चालक सूरज वाल्मीकि (20) ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Exit mobile version