26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: अपराध नियंत्रण में फेल हुए पुलिसकर्मी तो आधिकारी ने कर दिया लाइन हाजिर

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही करने वाले स्टाफ पर नकेल कसने का काम किया है. उन्होंने जिले में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने वाले एवं अपराध नियंत्रण में फेल पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 7 थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया और 20 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए.

Bareilly News: बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही करने वाले और अपराध नियंत्रण में फेल हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. एसएसपी ने कल शाम कार्रवाई करते हुए 6 थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया. इसके अतरिक्त उन्होंने 20 पुलिसकर्मियों के तबादला कर दिया. इन सभी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के भी आदेश दिए हैं.एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार को सभी थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक के बाद एसएसपी द्वारा देर शाम पुलिसकर्मियों के खिलाफ लाइन हाजिर और तबादले की कार्रवाई की गई. एसएसपी के इस फैसले के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई.

Also Read: VIP Number: 0001 के लिए कितनी कीमत अब चुकानी होगी? सरकार ने लिया बड़ा फैसला

आईपीएस आधिकारी अनुराग आर्य ने 27 जून को संभाला था बरेली का चार्ज

आईपीएस अधिकारी अनुराग आर्य, जिले की कमान संभालने के समय से काफी सख्त दिखाई पड़ रहे हैं. वो लगातार कानून व्यवस्था को मजबूत करने में लगे रहते हैं एवं अब इस क्रम में उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्यवाही की है. बताते चलें कि एसएसपी ने पिछले दो माह में 49 पुलिस कर्मियों पर अब तक कार्रवाई की है. आईपीएस अधिकारी अनुराग आर्य ने 27 जून को बरेली का चार्ज संभाला था.

Also Read: Kolkata Doctor Death Case: आज जूनियर डॉक्टरों का लालबाजार अभियान, 4 को लाइट बंद करके बनाएंगे मानव शृंखला

जानें, किसे मिली किसकी जगह

आईपीएस अधिकारी अनुराग आर्य के एक्शन के बाद लाइन हाजिर हुए थानेदारों के स्थान पर नए आधिकारी लगाए गए हैं. बता दें की प्रभारी निरीक्षक कैंट जगनारायण पाण्डेय को लाइन हाजिर किया गया है और उनकी जगह राजेश कुमार को कैंट प्रभारी निरीक्षक पद की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक बिशारतगंज दीपचंद को लाइन हाजिर कर सतीश कुमार को बिशारतगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया है ,प्रभारी निरीक्षक भमोरा ऋषिपाल सिंह को लाइन हाजिर कर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को प्रभारी निरीक्षक भमोरा बनाया है ,थानाध्यक्ष अलीगंज अजय कुमार को लाइन हाजिर कर रामरतन सिंह को अलीगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सुभाष नगर के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय को लाइन हाजिर करके धर्मेंद्र सिंह को सुभाष नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया है. इसके साथ ही सीबी गंज प्रभारी निरीक्षक राजबली सिंह को लाइन हाजिर कर सुरेश चंद्र गौतम को सीबी गंज प्रभारी निरीक्षक का पदभार दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें