Bareilly News: बरेली कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में 45 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. रोजगार मेले में 3346 युवाओं को निजी कंपनियों ने तुरंत नौकरी दे दी. बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. जबकि 1638 अभ्यर्थियों को जल्द रोजगार मिलने की उम्मीद बंधी है. रोजगार मेले में 9837 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए आवेदन किया था.
राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने शनिवार को रोजगार मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान बरेली लोकसभा के सांसद संतोष कुमार गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. अरुण कुमार, विधायक आंवला धर्मपाल सिंह आदि मौजूद थे. मेले में 45 कंपनियों ने हिस्सा लिया.
रोजगार मेले में 9833 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से कंपनियों ने 3346 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया है. जबकि 1638 को सेकंड राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह मेला डीएम नितीश कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया.
Also Read: Good News: सर्विस सेक्टर में Job के बढ़े अवसर, 2021 में पहली बार बढ़ा रोजगार
मेले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल रामप्रकाश, कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा. उक्त रोजगार मेले में माननीय मंत्री, मेले के अंत मे सांसद एवं विधायकों ने चयनित 51 बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. सहायक निदेशक सेवायोजन बरेली मण्डल त्रिभुवन सिंह ने सभी का आभार जताया.