अमित शाह ने सपा पर साधा निशाना, कहा- अखिलेश बाबू का तीन चरणों में हुआ सफाया, चौथे चरण में होगा सूपड़ा साफ

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज चुनाव प्रसार करने अमित शाह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अभी तक तीन चरण के चुनाव में अखिलेश बाबू का सफाया हो गया है. चौथे चरण में भी सूपड़ा साफ हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 5:31 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे. उनकी जनसभा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थीं.

गृह मंत्री बरेली से हेलीकॉप्टर की ओर से ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर उतरे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने हेलीपैड के बराबर में ही मैदान पर जनसभा को संबोधित कर समाजवादी पार्टी (सपा) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अभी तक तीन चरण के चुनाव में अखिलेश बाबू का सफाया हो गया है. चौथे चरण में भी सूपड़ा साफ हो जाएगा.

भाजपा के एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकवादियों को सजा दिलाने का काम करती है, जबकि सपा आतंकियों को शरण देती है. हालांकि, प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से रोड शो करने की अनुमति नहीं दी गई. सभा स्थल भगवा मय हो चुका है.

सभा स्थल पर वरिष्ठ भाजपा नेता कर्मवीर सिंह, रजनीकांत माहेश्वरी, डीपी भारती, गुलशन आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, राज्य मंत्री छत्रपाल गंगवार, पूर्व मंत्री डॉ. विनोद तिवारी, विधायक संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान बरखेड़ा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद आदि मौजूद थे.

Also Read: मायावती ने RSS के सहारे BJP पर साधा निशाना, कहा- आपको प्रलोभन दिए जाएंगे, आप इनके बहकावे में मत आइएगा

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version