Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित श्रीराममूर्ति मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को अमरोहा की आर्यन क्रिकेट अकादमी ने आरसीसी क्लब बरेली को हराकर मैच अपने नाम कर लिया. आर्यन क्रिकेट अकादमी के सलामी बल्लेबाज अनमोल प्रकाश को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
नैनीताल रोड स्थित श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट में शुक्रवार को आरसीसी क्रिकेट क्लब बरेली और आर्यन क्रिकेट अकादमी जोया (अमरोहा) के बीच मैच खेला गया. आरसीसी क्रिकेट क्लब बरेली के कप्तान मजीद हसन खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.
आरसीसी की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की. शिव राठी ने 26 रन और रिजवान ने 15 रनों के योगदान से टीम ने 211 रन का लक्ष्य रखा. आर्यन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अजय यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, कैलाश सिंह और ऋतिक चौधरी ने 2-2 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन क्रिकेट अकादमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 ओवर में 214 रन बनाकर आसान जीत हासिल की.
बल्लेबाजी में अनमोल प्रकाश ने 82 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. वहीं कप्तान शोएब सिद्दीकी ने 62 और सचिन पाल ने 48 रनों की पारी खेली.अपनी टीम के लिए पंकज सिंह, दीपक आर्य और विवेक पुरी ने 1- 1 विकेट लिया.शानदार बल्लेबाजी के लिए अनमोल प्रकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बरेली क्रिकेट बोर्ड के मेंबर राकेश शर्मा ने मैन ऑफ द मैच की ट्राफी प्रदान की. मैच में राजीव सैनी और मोहम्मद फैजान ने अंपायरिंग की. इस दौरान टूर्नामेंट सचिव मनीष सिंह, नितिन सक्सेना, शंकर पाल, मुहम्मद यूसुफ अंसारी और नरेंद्र गंगवार मौजूद रहे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद