Badaun Case: बदायूं डबल मर्डर मामले में दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार, पुलिस ने 25 हजार इनाम किया था घोषित
बदायूं (Badaun Case) के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को दो मासूम भाइयों की गला रेतकर हत्याकर दी गई थी. दोनों बच्चे सगे भाई थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. दूसरा आरोपी अभी फरार है.
लखनऊ: बदायूं डबल मर्डर (Badaun Case) मामले का दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बताया जा रहा है कि जावेद को बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था. बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस को सौंप दिया है. कई टीमें जावेद की खोज में लगी हुई थी. सहसवान स्थित उसकी ससुराल में भी एक टीम भेजी गई थी. फोन भी सर्विलांस पर लगाए गए थे. कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही आपराधिक रिकार्ड भी तलाशा जा रहा है. इसी बीच जावेद ने स्वयं बरेली में सरेंडर कर दिया.
बरेली में किया सरेंडर
जावेद ने पुलिस को बताया कि वो बदायूं वापस गया था लेकिन वहां भीड़ देखकर मोबाइल बंद करके दिल्ली भाग गया था. फिर बरेली सरेंडर करने के लिए पहुंचा है. उसने कहा कि जिसका एनकाउंटर हुआ था, वो बड़ा भाई था. जावेद के संरेडर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो सरेंडर की बात करते हुए कह रहा है उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाए. जावेद ने कहा कि जिस घर में मर्डर हुआ है, उससे हमारे बहुत अच्छे ताल्लुकात थे. उसे पता नहीं कि मर्डर क्यों हुआ.
एक भाई साजिद का हो चुका है एनकाउंटर
गौरतलब है कि सिविल लाइंस की बाबा कालोनी निवासी विनोद ठाकुर के घर के समाने सैलून की दुकान चलाने वाले साजिद और जावेद ने उसके दो बेटों आयुष व अहान की गला रेतकर हत्याकर दी थी. जबकि एक बेटा पियूष किसी तरह भाग निकला था. घटना के बाद साजिद और जावेद भाग निकले थे. लेकिन कुछ घंटे बाद पुलिस ने साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया था. इसके बाद से पुलिस ने जावेद को तलाश रही थी. उधर इस हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के सैलून में आग लगा दी थी.
Also Read: बदायूं डबल मर्डर के आरोपी की पत्नी गर्भवती नहीं
बसपा प्रमुख मायावती ने की टिप्प्णी
बदायूं में दो मामूस भाइयों की हत्या के मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा है कि बदायूं में दो भाइयों की निर्मम की गई. हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निंदनीय है. दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई ज़रूरी है. जिससे चुनाव के समय में कानून-व्यवस्था का माहौल ना बिगड़े तथा ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो.