बदायूं: आयुष और अहान के मर्डर (Badaun News) मामले में नया मोड़ आ गया है. साजिद ने घटना की जानकारी अपने घर पर भी दी थी. इसके बाद पुलिस ने साजिद के पिता और चाचा को गिफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा भाई जावेद अभी फरार है. पुलिस की कई टीमें उसे ढूंढ़ने में जुटी हुई हैं. उधर पोस्टमार्टम के बाद आयुष और अहान का शव घर ले जाया गया. जिससे एक बार फिर वहां की स्थिति बिगड़ गई. शव देखते ही मां संगीता व अन्य परिवारीजन रोने लगे. स्थानीय लोग दूसरे आरोपी का भी एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं.
एफआईआर में साजिद और जावेद दोनों का नाम
पुलिस के अनुसार मृतक बच्चों के पिता विनोद ठाकुर ने एक एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें साजिद और जावेद दोनों को हत्या का आरोपी बनाया गया है. साजिद ने आयुष और अहान का गला रेतकर मार दिया था. जबकि पियूष हमले में बच गया था. साजिद ने ये हत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन उसने घटना के बाद कहा कि ‘आज मेरा काम हो गया है’, इसको लेकर पुलिस क्लू तलाश रही है.
गले और सीने पर भी मिले चाकू के घाव
आयुष और अहान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पता चला है कि साजिद ने पहले आयुष का गला रेता. इसके बाद उसके सीने पर भी कई वार किए. जांच में चार घाव सीने पर भी मिले हैं. अहान के गले पर चाकू का घाव मिला है. साजिद ने इतनी विभत्स तरीके से हत्या क्यों की. उसने पहले बच्चों को निशाना क्यों बनाया. हमले में बच निकला पियूष भी अभी कुछ नहीं बता पा रहा है.
बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया
उधर पोस्टमार्टम हाउस से जब आयुष और अहान के शव घर पहुंचे तो वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया. हर तरफ सिर्फ रोने और सिसकने की आवाज आ रही थी. हर कोई सिर्फ यही कह रहा था कि छोटे बच्चों ने साजिद का क्या बिगड़ा था. इस माहौल के चलते वहां मौजूद लोगों में एक बार फिर आक्रोश फैल गया. लोग साजिद के घर पर बुलडोजर चलाने और उसके भाई जावेद के एनकाउंटर की मांग कर रहे थे. दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के कारण मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था. किसी तरह माहौल को शांत कराने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कराया. दोपहर लगभग 12 बजे बच्चों को दफन किया गया. इस बीच माहौल तनावपूर्ण बना रहा.
आरोपी साजिद की मां ने कहा-बेटे के मरने का गम नहीं
बदायूं डबल मर्डर मामले में पुलिस ने साजिद को हत्याकांड के तीन घंटे के अंदर ही मुठभेड़ में मार गिराया था. बुधवार को उसका भी पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंची साजिद की मां नजमा भी पहुंची थी. उसने कहा कि पुलिस के एनकाउंटर में बेटे के मारे जाने कोई गम नहीं है. बस दु:ख है कि उसने छोटे बच्चों को क्या मार दिया. अभी इस मामले में साजिद के भाई जावेद को पुलिस तलाश रही है. एसओजी सहित पुलिस की कई टीमों को जावेद की तलाश में लगाया गया है.
सखानू का रहने वाला था आरोपी
साजिद अलापुर थाना क्षेत्र के सखानू का रहने वाला था. उसने लगभग दो साल पहले बाबा कालोनी में सैलून खोला था. बताया जा रहा है कि सैलून खोलने में भी विनोद ठाकुर (मृतक बच्चों के पिता) ने उसकी मदद की थी. साजिद और जावेद का विनोद के घर भी आना-जाना था. वही विनोद के बच्चों के बाल काटता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के दिन साजिद ने जल्दी दुकान बंदकर दी. जबकि आमतौर पर वो नौ-दस बजे तक दुकान बंद करता था. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. जावेद की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आएगी.