बरेली कॉलेज में लौटी रौनक, पुलिस के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म

बरेली कॉलेज दस दिन बाद से एक बार फिर खुल गया है. शिक्षक और कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कॉलेज बंद था. यह हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 3:13 PM

Bareilly News: बरेली कॉलेज दस दिन बाद से एक बार फिर खुल गया है. कॉलेज खुलते ही छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखने को मिली. दरअसल, बरेली कॉलेज शिक्षक और कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बंद था. यह हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई है. कॉलेज में सुबह से ही शिक्षण कार्य के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया और फीस जमा करने का काम शुरू हो गया है.

बीते हफ्ते बरेली कॉलेज के कर्मचारी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई न होने से कॉलेज बंद था. शिक्षक और कर्मचारी हड़ताल पर थे. बुधवार को एसपी सिटी रविंद्र कुमार फोर्स के साथ कॉलेज पहुंचे.

एसपी सिटी ने शिक्षक-कर्मचारियों से हड़ताल खत्म कर शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए कहा. इस पर कर्मचारियों ने दोबारा आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी. सिटी मजिस्ट्रेट ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. साथ ही कहा कि एक और आरोपी रात तक गिरफ्तार हो जाएगा. इसके साथ ही हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिए. जिसके चलते बरेली कॉलेज के कर्मचारी और शिक्षकों ने बुधवार शाम को हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया.

Also Read: Bareilly News: अनिश्चितकाल के लिए बंद हो चुका है बरेली कॉलेज, जानें क्या है वजह

यह धरना पिछले आठ दिन से चल रहा था. जिसके चलते कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रभावित था, तो वहीं फीस और प्रवेश आवेदन भी जमा नहीं हुए. प्रशासन के अधिकारियों ने कई बार हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों और शिक्षकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. यह हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई है.

(इनपुट:- मो. साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version