Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मवेशी तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच एक हादसे ने फिर से मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, बदायूं रोड पर मवेशियों से भरी पिकअप गुजर रही थी. इसकी जानकारी होमगार्ड संजीव गुप्ता को मिली. होमगार्ड ने पिकअप वैन रुकवाने की कोशिश की. लेकिन, तस्करों ने नहीं रोकी. इसके बाद संजीव गुप्ता पिकअप वैन की बुलेट से पीछा करने लगे.
इसी बीच पिकअप ड्राइवर ने होमगार्ड की बाइक को रौंद दिया. जिसके बाद राहगीरों ने भमौरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने होमगार्ड को अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है. बताया जाता है कि मूलरूप से भमौरा के गांव सैदपुर निवासी होमगार्ड करगैना में ड्यूटी कर रहा था. पुलिस ने पीछा करके मवेशियों से भरी पिकअप वैन को पकड़ लिया. पिकअप वैन में आठ मवेशी लादे गए थे. पूछताछ में ड्राइवर शानू ने बताया कि मवेशी बदायूं के अलापुर की बाजार से खरीद कर लाया था.
Also Read: Bareilly News: इंडिगो की बरेली से लखनऊ के बीच फ्लाइट जल्द, एयरलाइंस ने AAI को भेजा प्रस्ताव
दूसरी तरफ होमगार्ड पर अवैध वसूली के आरोप भी लगे हैं. एसओ भमोरा विक्रम सिंह का कहना है कि होमगार्ड की ड्यूटी आंवला रोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी थी. घटनास्थल तीन किमी दूर है. कई राहगीरों ने बताया कि वसूली के चक्कर में होमगार्ड पिकअप वैन का पीछा कर रहा था. होमगार्ड की बाइक अचानक पिकअप के आगे आने से हादसा हो गया. लेकिन, मवेशी तस्करी के मामले पर पुलिस ने कुछ नहीं बोला है.