Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश में ठंड का आगाज हो चुका है. कुछ ही दिन बाद कोहरा शुरू हो जाएगा. कोहरे में आपराधिक घटनाएं यानी चोरी, लूट और डकैती आदि की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए कोहरे से पहले अवैध शस्त्र की बिक्री बढ़ गई है. यह खुलासा मंगलवार को बरेली में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले आरोपियों ने गिरफ्तार होने पर पुलिस पूछताछ में किया. पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने का सामान बरामद किया है.
जनपद की थाना हाफिजगंज पुलिस को मुखबिर से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव भहुआ नगला के जंगल में छापेमारी की. इस दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा हुआ. इस फैक्ट्री में तीन तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने संजय निवासी बिथरी थाना नवाबगंज और ओमप्रकाश निवासी कटैया बलदेव थाना हाफिजगंज को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: Bareilly News: युवक को तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया हिरासत में
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों ने बताया कि, ठंड के चलते अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ गई है. इनकी कीमत दोगुनी हो गई है. इसलिए फैक्ट्री में शस्त्र बनाकर बेच रहे थे. पुलिस आरोपियों से बेचे गए शस्त्रों की भी जानकारी ले रही है. उनको भी हिरासत में लिया जाएगा, जिससे यह अपराधी अवैध शस्त्रों के सहारे किसी आपराधिक घटना को अंजाम न दे सकें.
Also Read: बरेली के स्मैक किंग रिफाकत का गुर्गा राजा गिरफ्तार, झारखंड कनेक्शन का खुलासा
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद