23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: होटल के कमरे से छात्र का शव बरामद, नैनीताल ट्रिप पर निकला था मृतक

होटल कर्मचारियों की सूचना पर थाना बारादरी पुलिस ने रूम का दरवाजा तोड़ शव कब्जे में लिया. इसके बाद शाहजहांपुर में परिजनों को सूचना दी. मृतक के शव के पास से शराब की दो खाली बोतल और सल्फास के पैकेट का खोल मिला है.

Bareilly News: शाहजहांपुर के एक छात्र का शव बरेली के एक होटल में नग्न अवस्था में मिला है. छात्र चार दिन पहले घर से नैनीताल जाने के लिए निकला था. होटल कर्मचारियों की सूचना पर थाना बारादरी पुलिस ने रूम का दरवाजा तोड़ शव कब्जे में लिया. इसके बाद शाहजहांपुर में परिजनों को सूचना दी. मृतक के शव के पास से शराब की दो खाली बोतल और सल्फास के पैकेट का खोल मिला है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में डेंगू के मिले 12 नए मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 172

शहर के शाहमतगंज स्थित देव मूवी होटल में शाहजहांपुर के कपड़ा व्यापारी मुकेश गुप्ता के पुत्र वरुण (22) ने चार दिन पहले एक रूम लिया था. वो अपने घर से दोस्तों के साथ नैनीताल जाने की बात कह कर निकला था. लेकिन, नैनीताल नहीं जाकर होटर में रुक गया. जब होटल के स्टाफ ने रूम 104 खाली कराने के लिए संपर्क किया पर दरवाजा नहीं खुला. रूम काफी देर बाद अंदर से नहीं खोला गया तो शक हुआ.

होटल मैनेजर भरत सिंह ने बताया कि रूम का गेट काफी देर तक खटखटाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद रूम लेते समय रजिस्टर पर दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन किया. फोन बंद था. इसके बाद बारादरी पुलिस को सूचना दी गई. इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने होटल के रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया.

इस दौरान रूम के बेड पर वरुण का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस ने शाहजहांपुर के अल्हागंज निवासी कपड़ा व्यापारी मुकेश गुप्ता को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के कुछ ही देर में रुहेलखंड चौकी के पास रहने वाले उसके रिश्तेदार जयप्रकाश होटल पहुंच गए. पुलिस ने रूम की तलाशी भी ली. रूम की तलाशी में शराब की दो खाली बोतल और सल्फास के पैकेट का खोल पड़ा मिला था.

Also Read: शाहरुख खान ने बेटे को दिलाई होती दीनी तालीम, तो आर्यन को नहीं जाना पड़ता जेल, बोले बरेली के मौलाना रिजवी

परिजनों ने बताया वरुण ने मां के खाते से 15,000 रुपए निकाले थे. वो शाम तक घर नहीं लौटा. उसे कॉल किया गया. उसने फोन पर दोस्तों के साथ नैनीताल जाने की बात कही. परिजनों ने बताया कि वरुण ने पिछले साल इंटर की परीक्षा पास की थी. पुलिस उसके साथ होटल में आने वालों की जांच कर रही है. इसके साथ ही मोबाइल की सीडीआर निकालने की कवायद शुरू हो गई है. मोबाइल से मौत का राज खुलने की उम्मीद है. फिलहाल, पुलिस प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने की भी बात कह रही है.

(इनपुट: मो. साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें