Bareilly News: CMO में संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी, मांगों को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी
संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को दिया. इसके साथ ही मांगें पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
Bareilly News: बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ऑफिस में बुधवार को भी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी संघ ने धरना देकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को दिया. इसके साथ ही मांगें पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बरेली में करीब 1,200 संविदा कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न केंद्रों पर सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना महामारी में दो साल से दायित्वों का निर्वहन करते हुए अवकाश में भी लगातार काम किया है. 26 जुलाई 2021 को अपर मुख्य सचिव से तीन मांग की गई थी. इनमें से दो अब तक पूरी नहीं हुई है. इसी वजह से गुस्साए कर्मचारी कार्य बहिष्कार के लिए विवश हुए हैं. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर से लगातार प्रदर्शन जारी है और सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार कार्य बहिष्कार मजबूरी बन गई थी.
शासन से संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण, समायोजन, असृजित पदों का विभाग में सृजन, वेतन पॉलिसी, वेतन विसंगति, सातवें वेतन आयोग का लाभ और जॉब सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण, आउटसोर्स नीति बनाने, बीमा पॉलिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय देने की मांग की गई है. मांग पूरी होने तक कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की गई.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)