Loading election data...

Bareilly News: आबादी के बीच पटाखों की कई दुकान, 20 दुकानदारों को थमा दिया गया नोटिस

सिटी मजिस्ट्रेट और सीएफओ ने जांच करके 20 दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण को रोक दिया है. दुकानदारों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2021 7:27 AM
an image

Bareilly News: शहर में दीपावली से पहले पटाखों की दुकानें खुलनी शुरू हो गई है. यह आबादी के बीच खुल रही है. साथ ही मानक भी पूरे नहीं किए गए है. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट और सीएफओ ने जांच करके 20 दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण को रोक दिया है. दुकानदारों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है.

दुकानदारों से शनिवार दोपहर 12 बजे तक अपना पक्ष रखने को कहा गया है. जिले में पटाखों के थोक दुकानदारों की संख्या 52 है. पटाखे बेचने के लिए व्यापारियों को लाइसेंस का नवीनीकरण कराना होता है.

शहर के सौ फुटा रोड और मिनी बााइपास कर्मचारी नगर रोड के तमाम व्यापारियों के लाइसेंस की अ‌वधि काफी पहले ही समाप्त हो चुकी है. दुकानदार लंबे समय से कलेक्ट्रेट में लाइसेंस नवीनीकरण के लिए चक्कर लगा रहे थे.

प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके लाइसेंस नवीनीकरण के आवेदन नहीं लिए. दुकानदारों की काफी कोशिश के बाद कुछ दिन पहले आवेदन जमा कराए गए हैं.

Also Read: शाहरुख खान ने बेटे को दिलाई होती दीनी तालीम, तो आर्यन को नहीं जाना पड़ता जेल, बोले बरेली के मौलाना रिजवी

शस्त्र अनुभाग ने नवीनीकरण के लिए पुलिस, दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) की रिपोर्ट में दुकान आबादी में होना बताकर नवीनीकरण नहीं किए जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट ने भी प्रतिष्ठानों की जांच में आबादी के बीच होना बताया. इस आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने 20 व्यापारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.

सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडे ने बताया कि सौ फुटा रोड और मिनी बाइपास की 20 दुकानें आबादी के बीच चलने की रिपोर्ट फायर ब्रिगेड से मिली है. उन्हें नोटिस देकर शनिवार दोपहर 12 बजे तक का समय अपना पक्ष रखने को दिया है. इसके बाद लाइसेंस नवीनीकरण पर विचार होगा.

(इनपुट: मुहम्मद साजिद, बरेली)

Exit mobile version