Loading election data...

Bareilly News: इंजीनियर ने नौकरी के नाम पर ठगे 12 लाख रुपये, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, मुकदमा दर्ज

बरेली में इंजीनियर ने नौकरी के नाम युवकों से 12 लाख रुपये ठग लिये और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. पीड़ितों ने पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2021 10:37 AM

Bareilly Crime News: शहर के तीन युवकों से लखनऊ शक्ति भवन में तैनात एक सेक्शन इंजीनियर ने नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए हैं. इन युवकों ने रुपये वापसी की मांग की तो सेक्शन इंजीनियर ने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. सुभाष नगर पुलिस ने रविवार रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम किया है. इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

लखनऊ के शक्ति भवन में तैनात सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी पर टीवी मैकेनिक ओमकार ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने शक्ति भवन में चपरासी की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था. इसके लिए चार-चार लाख रुपये की मांग की थी. यह बात उसने अपने साले और बहनोई को बताई. इस पर साला और बहनोई भी नौकरी के लिए तैयार हो गए.

Also Read: Bareilly News: बरेली में दो हत्याओं के मामले में छह को उम्रकैद, अर्थदंड भी लगाया गया

सेक्शन इंजीनियर को चार लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 12 लाख रुपये दे दिए. यह रकम लेने के बाद सेक्शन इंजीनियर ने उन्हें कई बार शक्ति भवन में बुलाया. वहां कागजों पर हस्ताक्षर भी कराए. इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी. इसकी शिकायत की, तो उन्होंने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए.

नियुक्ति पत्र लेने के बाद जब तीनों लोग शक्ति भवन में नौकरी को पहुंचे तो वहां पर तैनात कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्र को फर्जी बताया. इसके बाद इंजीनियर की तलाश की. उससे रकम वापसी का दबाव बनाया, तो उसने छह चेक दे दिए. यह सभी चेक बैंक में लगाने पर फर्जी निकले. इसके बाद शक्ति भवन में जाकर इंजीनियर से पैसों की मांग की थी. इस पर वह उल्टा धमकाने लगा. इस मामले में शिकायत की गई है. पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है.

Also Read: Bareilly News: भाई को लेकर हुआ विवाद तो बरेली में हेड कांस्टेबल ने दारोगा को पीटा, लाइन हाजिर

एसएसपी साहब के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. युवकों से ठगी हुई है. आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार किया जाएगा.

सत्येंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर, सुभाष नगर

(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version