Bareilly News: बरेली में भीषण सड़क हादसा, जीजा-साले की मौत, दो घायल

Bareilly News: बरेली में करवाचौथ के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2021 11:39 PM

Bareilly News: करवाचौथ पर बरेली में एक सुहागन का सुहाग उजड़ गया तो वहीं भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई. सुहागन और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने बाइक में टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली की तहसील नवाबगंज के आसपुर रिछोला निवासी सुधीर कुमार गुजरात की एक पेस्टिसाइड कंपनी में नौकरी करते हैं. वह शुक्रवार को अपनी एक वर्षीय बेटी रिया का जन्मदिन और करवाचौथ का त्योहार मनाने आए थे. नवाबगंज की गंगवार कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले सुधीर ने परिवार के साथ शनिवार को बेटी का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया. इसके बाद रविवार को करवाचौथ का त्योहार गांव में मनाने का फैसला लिया. वह देर शाम नवाबगंज से अपने गांव के लिए बाइक से निकले. बाइक पर पत्नी और बेटी के साथ ही साला जितेन्द्र (22 वर्ष) भी था.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सड़क-ट्रेन हादसों में पांच युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जितेंद्र बाइक चला रहा था. आदर्श महाविद्यालय के पास तेज गति से आ रही इको कार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुधीर (24 वर्ष) और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. बीनू और उनकी बेटी रिया गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद दोनों को तुरंत पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर भिजवाया. सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने सोमवार सुबह मृतक साले-बहनोई के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है.

Also Read: Bareilly News: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के करीबी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि बाइक पर चार लोग सवार थे. कोई हेलमेट भी नहीं लगाए था. पुलिस ने बाइक में टक्कर मारने वाली इको कार कब्जे में ले ली है, जबकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

गुजरात से आने के बाद सुधीर ने शनिवार को अपनी मां को फोन किया था. फोन पर कहा कि कढ़ी चावल बना लेना. गांव में ही करवा चौथ मनाएंगे. मगर, नवाबगंज से निकलते वक्त रात हो गई और रास्ते में यह हादसा हो गया. त्योहार पर हादसे को देख हर राहगीर की आंखें नम हो गईं.

Also Read: Bareilly News: IAS मानवेंद्र सिंह की वापसी, बरेली में बतौर ADM कर चुके हैं काम, अब DM का जिम्मा

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version