Bareilly News: बरेली में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, लोको पायलट का जंक्शन पर हुआ मेडिकल

Bareilly News: बरेली में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. लोको पायलट का जंक्शन पर मेडिकल कराया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 6:55 PM

Bareilly News: उत्तर रेलवे की परसाखेड़ा और सीबीगंज स्टेशन के बीच से गुजरने वाली मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) की चपेट में आने से शनिवार को युवक की मौत हो गई. थाना सीबीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मालगाड़ी के लोको पायलट (ड्राइवर) का बरेली जंक्शन पर मेडिकल किया गया. इसके बाद ट्रेन रवाना किया गया.

यह है पूरा मामला

शहर के थाना सीबीगंज के गांव अटरिया निवासी किसान देशपाल मौर्य का बेटा उमाशंकर (24) एक निजी फैक्ट्री में काम करता था. शनिवार को फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान वह खड़ौआ और पस्तौर गांव के बीच रेल ट्रैक पार करते समय रामपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इससे उमाशंकर की मौके पर मौत हो गई. उसके शरीर के चीथड़े उड़ गये.

Also Read: Bareilly News: दीपावली-छठ पूजा पर रेलवे 668 स्पेशल ट्रेनों का करेगा संचालन, रविवार से होगी शुरुआत

आसपास के लोगों ने पहुंचकर उमाशंकर की पहचान की. देशपाल आदि भी मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सीबीगंज स्टेशन मास्टर ने हादसे की सूचना बरेली जंक्शन को दी जिसके चलते बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी को रोक दिया गया. ट्रेन ड्राइवर का जंक्शन की लोको लॉबी में मेडिकल हुआ. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई.

Also Read: Bareilly News: बरेली क्लब में विकास दीपोत्सव मेले का आगाज, डीएम-विधायक ने एक-एक स्टॉल का किया निरीक्षण

शनिवार शाम शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उमाशंकर परसाखेड़ा क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता था और वह शनिवार को फैक्ट्री जा रहा था. इसी दौरान परसाखेड़ा सीबीगंज स्टेशन के बीच स्थित खड़ौआ-पस्तौर ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version