Loading election data...

Bareilly News: ‘देश की रीढ़ हैं युवा, हर बच्चे को किया जाए शिक्षित’, बोले विधायक श्याम बिहारी लाल

Bareilly News: बरेली जिले में आईएमए हॉल में जोन स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं को विधिक साक्षरता के बारे में विस्तार से बताया गया. विधायक श्याम बिहारी पाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2021 9:38 PM

Bareilly News: ‘मिशन शक्ति 3.0’ एवं ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत मंगलवार शाम विधायक फरीदपुर श्याम बिहारी लाल की अध्यक्षता में युवा कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में जोन स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक ने युवाओं को देश की रीढ़ बताया. उन्होंने लोगों को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और युवाओं से अपनी जिम्मेदारी समझने को कहा. विधायक ने हर बच्चे को शिक्षित करने पर जोर दिया.

Bareilly news: 'देश की रीढ़ हैं युवा, हर बच्चे को किया जाए शिक्षित', बोले विधायक श्याम बिहारी लाल 4

उपनिदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार ने विधिक साक्षरता एवं महिला कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी. ब्लॉक क्यारा में सोनम शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र ने स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत ग्राम करेली में डोर टू डोर अभियान चलाकर विधिक साक्षरता व विभागीय समस्त योजनाओं की जानकारी दी.

Also Read: Bareilly News: जिस कोख से दिया जन्म, उसी पर लगाया कलंक, घटना से सभी शर्मसार, आरोपी गिरफ्तार
Bareilly news: 'देश की रीढ़ हैं युवा, हर बच्चे को किया जाए शिक्षित', बोले विधायक श्याम बिहारी लाल 5

ब्लॉक फरीदपुर में संध्या जायसवाल, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई ने स्वावलम्बन कैम्प आयोजित किया. ब्लॉक बिथरी चैनपुर में रिंकी सैनी जिला समन्वयक ने स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन कर महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी. ब्लॉक नवाबगंज में सुमन गंगवार, भोजीपुरा में अरूण कुमार तिवारी, मीरगंज में अनिल कुमार, दमखोदा में प्रमोद कुमार सागर, आलमपुर जाफराबाद में संजय गुप्ता ने आयोजित किया.

Also Read: Bareilly News: लखीमपुर की घटना से किसान नाराज, गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा जरूरी: धर्मेंद्र यादव

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं (पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना) की जानकारी दी गयी एवं आवेदन पत्र भरवाये गये. महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जारी कार्य योजना के बारे में बताया गया.

रिपोर्ट- साजिद

Next Article

Exit mobile version