Bareilly News: बरेली के नए डीएम मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को चार्ज ग्रहण कर लिया. बरेली जिले के डीएम का चार्ज लेने के बाद शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. बोले, हर गांव के एक-एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल देकर गोमित्र बनाया जाएगा. यह गोमित्र गांव में गोरक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही अव्यवस्थाओं से प्रशासन को अवगत कराएंगे.
फतेहगढ़, ललितपुर और फर्रुखाबाद डीएम की जिम्मेदारी संभालने के बाद डीएम बरेली बनाए गए मानवेंद्र सिंह को जल और पर्यावरण संरक्षण पर बेहतर काम के लिए तमाम पुरस्कार मिल चुके हैं. सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से जनता तक पहुंचाने की बात कही. डीएम ने बरेली में भी जल और पर्यावरण संरक्षण पर बेहतर काम करने की बात कही. इसके साथ ही विकास योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरत कर उनको धरातल पर उतारने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त न करने की बात कही. शासन की प्राथमिकता को खुद की प्राथमिकता बताया.
डीएम मानवेंद्र सिंह ने आइजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में बरेली को नंबर वन स्थान दिलाने की कोशिश करने और सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाले 28 अक्टूबर से तीन नवंबर तक दीपोत्सव मेले को सफल बनाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने संबधित अधिकारियों से दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर जानकारी ली.
डीएम मानवेंद्र सिंह ने पहले ही दिन कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इसमें अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार कर बेहतर काम करने की नसीहत दी. अधिकारियों की बैठक के बाद कलेक्ट्रेट के विभागों का जायजा लिया. डीएम ने कार्यालयों का निरीक्षण कर बेहतर रख-रखाव तथा उत्तम कार्य प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए. सबसे पहले राजस्व अभिलेखागार कक्ष का निरीक्षण किया. यहां के अग्निशमन यन्त्रों को चलवाकर देखा.
Also Read: Bareilly News: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के करीबी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नवागत डीएम ने कोविड-19 कन्ट्रोल रूम, जिला निर्वाचन कार्यालय, अपर जिलाधिकारी नगर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कक्ष एवं कोर्ट, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय उनके कक्ष, जिला आपदा प्रबन्ध प्रकोष्ठ, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय, बन्दोबस्त अधिकारी कार्यालय, अतिरिक्त भवन के साथ-साथ परिसर में बने शौचालय, नजारत अनुभाग आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय के पास अपर सर्वेक्षण आयुक्त (वक्फ) कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग और उस स्थान पर गंदगी पर नाराजगी जताई.
Also Read: Bareilly News: बरेली में सड़क-ट्रेन हादसों में पांच युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
डीएम मानवेंद्र सिंह ने एडीएम प्रशासन को अपर सर्वेक्षण आयुक्त (वक्फ) को एक सप्ताह में कार्यालय की मरम्मत कराने के निर्देश देने को कहा. बोले, ऐसा नहीं होता तो बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य करने की प्रक्रिया शुरू कर दें. चकबन्दी कार्यालय के सामने बने शौचालय में गन्दगी व टंकी से बहता पानी देखकर नाराजगी जताई. शौचालय की नियमित सफाई को हिदायत दी. साथ ही, पानी की टंकी को भी जल्द ठीक करने को कहा.
इनपुट- मुहम्मद साजिद