Bareilly News: बरेली में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. बरेली मात्र 52 घंटे पहले ही कोरोना फ्री हुआ था, लेकिन इफ्को टाउनशिप में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने से चौथी बार बरेली सक्रिय संक्रमित की श्रेणी में दर्ज हो गया.
जनपद के आंवला स्थित इफको टाउनशिप निवासी एक युवक (26) दिल्ली की एक निजी आईटीआई कंपनी में नौकरी करता है. वह कोरोना के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम कर रहा है. यह युवक 21 नवंबर इफको टाउनशिप में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल हुआ था. इसके दो दिन बाद यानी 24 नवंबर को उसकी तबीयत बिगड़ गई. कोरोना संदिग्ध लक्षण दिखाई देने पर उसने एक चिकित्सक से दवाएं लीं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
चिकित्सक के परामर्श पर उसने 26 नवंबर को एक निजी पैथोलॉजी से कोरोना की जांच कराई. जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद से ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. संक्रमित व्यक्ति के परिवार में माता पिता और एक महिला कर्मचारी है. इनके संपर्क में वह रहा है. इसके अलावा अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है.
Also Read: Corona के नए खतरनाक वैरिएंट को मिला ‘Omicron’ नाम, यूरोपीय देशों ने द. अफ्रीका की फ्लाइटों पर लगाई रोक
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी. बरेली दो महीने में तीन बार कोरोना फ्री हो चुका है, लेकिन फ्री होने के दो-तीन बाद ही सक्रिय मरीज मिल जाते हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)