23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: सौतेली मां से ऐसे जख्म मिले कि बन गया हत्यारा, जानें कैसे बना साइको किलर

Bareilly News: बरेली में एक के बाद नौ महिलाओं की हत्या हो गई. लेकिन कोई भी पकड़ा नहीं गई. महिलाओं की हत्या का पैटर्न एक ही था. इसके बाद पुलिस ने 22 टीमें बनाई. आरोपी का स्केच जारी किया. इसके बाद उसे पकड़ने में सफलता पाई.

बरेली: यूपी के बरेली (Bareilly News) में एक-एक करके छह महिलाओं की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी बरेली ने हत्या के संबंध में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के स्केच जारी किए थे. इसे साइको किलर बताते हुए स्केच के फोटो गांव से लेकर कस्बों तक में लगाई गई थी. शुक्रवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक ने 6 महिलाओं की हत्या की बात स्वीकार की है.

महिलाओं के प्रति हिंसक था

एसएसपी बरेली के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम कुलदीप गंगवार है. वो नवाबगंज का रहने वाला है. पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उसका परिवार खेती-बाड़ी करता है. पिता की मौत हो चुकी है. जब वह छोटा था, तब उसकी मां की भी मौत हो गई. इसके बाद आई सौतेली मां ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया. वो कुलदीप को खाना नहीं देती थी. बात-बात में झगड़ा कर उसका गला दबाने की कोशिश करती थी. इस कारण महिलाओं को लेकर उसमें हिंसा और गुस्सा बढ़ता गया.

सावधानी से ढूंढ़ता था शिकार

एसपी ने बताया कि कुलदीप (Psycho Killer) अपना टारगेट तय करके दिन में निकलता था. जहां सूनसान जगह होती थी, वहां महिलाओं को पकड़ता था. इसके बाद उन्हीं की साड़ी या दुपट्टे से उनका गला घोंट देता था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कुलदीप मानसिक रूप से बीमार नहीं है. वो नशा करता है और बहुत सावधान रहकर महिलाओं को लक्ष्य करके उनकी हत्या करता था. उसके पास से महिलाओं की हत्या के बाद ली गई हसिया, ब्लाउज का टुकड़ा, लिपिस्टक, बिंदी, आधार कार्ड आदि बरामद हुआ है. मृतका अनीता देवी का वोटर कार्ड, लिपस्टिक, बिंदी, प्रेमवती का हसिया, धानवती का आधार कार्ड, महमूदन का हसिया बरामद हुआ है. इस तरह के साइको किलर ट्रॉफी तरह ऐसी चीजें अपने साथ हत्या के बाद ले जाते हैं.

पत्नी भी छोड़कर चली गई

कुलदीप ने एक बंगाली महिला के साथ शादी की थी. लेकिन वह भी उसको छोड़ कर चली गई. पत्नी ने उस पर हिंसक होने, अक्सर झगड़ा करने और गला पकड़ कर दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. कुलदीप की इन्हीं आदतों के वजह से पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. कुलदीप ने पुलिस को बताया कि जिन महिलाओं को उसने निशाना बनाया, सभी अधेड़ उम्र की थी. पहले वह उनसे बातचीत करता था और छेड़छाड़ शुरूकर देता था. इसके बाद मौका मिलते ही उनकी गला दबाकर हत्या कर देता था.

ऑपरेशन तलाश के लिए लगी 22 टीमें

एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार महिलाओं की हत्या (Bareilly Murder News) के खुलासे के लिए ऑपरेशन तलाश शुरू किया गया था. इसमें 22 टीम लगाई गई थी. मुखबिर से लेकर जनता से मदद ली गई. एक महिला के सहयोग से स्केच बनाया गया. छह अगस्त को स्केच जारी किया तो सूचनाएं मिलने लगीं. इस मामले के खुलासे के लिए डॉक्टर साइकोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की सलाह ली गई. इसके बाद नवाबगंज थाने के बाकरगंज समुआ निवासी कुलदीप गंगवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें