Loading election data...

Bareilly News: कुदेशिया फाटक पर रेलवे ने अंडरपास का शुरू किया काम, छह घंटे का लिया ब्लॉक

Bareilly News: बरेली सिटी और इज्जतनगर स्टेशन के बीच स्थित कुदेशिया फाटक पर अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है. रविवार को इज्जतनगर रेल मंडल की निर्माण टीम ने छह घंटे का ब्लॉक लिया. निर्माण विभाग ने बहुत तेजी से काम किया. मगर यह काम पूरा नहीं हो पाया. जल्द ही फिर ब्लॉक लेने की तैयारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2021 9:38 PM

Bareilly News: पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की कुदेशिया फाटक पर कई वर्ष पूर्व ओवरब्रिज बन चुका है. ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन भी काफी समय से होता है. मगर, राहगीरों ने रेलवे की कुदेशिया फाटक को बंद नहीं होने दिया. इससे रेलवे को हर महीने लाखों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही फाटक की वजह से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होता है. इसी को लेकर इज्जतनगर रेल मंडल ने कुदेशिया फाटक के नीचे अंडरपास के निर्माण का फैसला लिया था.

रविवार को रेलवे की निर्माण विभाग टीम ने अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया जिसके चलते बदायूं-कासगंज से आने वाली ट्रेनों को बरेली सिटी और लालकुआं-पीलीभीत से आने वाली ट्रेनों को इज्जत नगर स्टेशन पर ही रोकना पड़ा. इन रूट की ट्रेनों का इन्हीं दोनों स्टेशन से आवागमन कराया. मगर ट्रेनों के बीच में रोकने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

Also Read: Bareilly News: डीएम ने तहसील दिवस पर सुनीं फरियादियों की समस्याएं, आठ शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण

ट्रेनों के यात्रियों को बीच में ही उतरना पड़ा. रेलवे के निर्माण विभाग ने छह घंटे का ब्लॉक लिया था. इसके बाद भी काम पूरा नहीं हो सका. इसलिए जल्द ही फिर ब्लॉक लेने की तैयारी है.

Also Read: Bareilly News: शाह को काला झंडा दिखाने वाली नेहा यादव को इनाम, बनीं सपा छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

इनपुट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version