13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: होमगार्ड और किसान को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत, परिवारों में कोहराम

जनपद बरेली के थाना भुता से ड्यूटी कर अपने घर अमृता गांव जा रहे होमगार्ड राजाराम गंगवार (46) को ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया. वो वाहन से उतरकर अटकोना पुल के पास सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में होमगार्ड और किसान को ट्रकों ने कुचल दिया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई हो गई. हादसे के बाद लोगों ने ट्रक घेर लिया. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने होमगार्ड और किसान को कुचलने वाले दोनों ट्रक कब्जे में ले लिए हैं.

जनपद बरेली के थाना भुता से ड्यूटी कर अपने घर अमृता गांव जा रहे होमगार्ड राजाराम गंगवार (46) को ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया. वो वाहन से उतरकर अटकोना पुल के पास सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: UP Weather Updates: यूपी में आफत की बारिश, बरेली में लिंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत, चार बच्चे घायल

राहगीरों ने ट्रक को घेर कर हंगामा किया. लेकिन, जब तक ट्रक ड्राइवर भाग गया. मृतक होमगार्ड की पत्नी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है. उनका कोई बच्चा नहीं था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इसके अलावा सड़क पार कर रहे नवदिया बमनपुरी निवासी किसान मंगली लाल (48) पीलीभीत बाइपास पर सिथरा गांव के पास सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान बरेली की ओर से आते तेज रफ्तार डंपर ने किसान को रौंद दिया. किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने किसान और होमगार्ड को टक्कर मारकर कुचलने वाले ट्रकों को जब्त कर लिया है. जबकि, दोनों ड्राइवर फरार हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने परिजनों की ओर से मामला दर्ज किया है.

(रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें