Bareilly News: जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने ‘हुनर : प्रतिभा की तलाश’ कार्यक्रम में अभिभावकों से अपने बच्चों के हुनर और उनकी प्रतिभा को पहचानने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने के रास्ते बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर भविष्य को उज्ज्वल बनाने के मार्ग प्रशस्त करने की बात कही.
![Bareilly News: बरेली के 85 हुनरबाजों को मिला सम्मान, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सम्मानित 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/a578e193-6f8a-47e6-9ec0-8624acbc9365/WhatsApp_Image_2021_10_13_at_17_53_44.jpeg)
सम्मान मिलने से हुनरबाजों के साथ ही उनके अभिभावक और शिक्षक भी काफी खुश थे. लॉकडाउन में बच्चों का हुनर जानने के लिए जिला प्रशासन ने ‘हुनर : प्रतिभा की तलाश’ कार्यक्रम आयोजित कराई थी. इसके लिए एक वेबसाइट बनाई गई. सभी बोर्ड के छात्रों ने वेबसाइट पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
Also Read: Bareilly News: आठ साल के मासूम की हत्या करने वाले को उम्रकैद की सजा, कमरे से मिला था शव![Bareilly News: बरेली के 85 हुनरबाजों को मिला सम्मान, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सम्मानित 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/b4ce6019-48ef-4c03-8094-2a4fef4e6b3b/WhatsApp_Image_2021_10_13_at_17_55_46.jpeg)
इसमें 16 हजार 840 छात्रों ने क्राफ्ट, डांस, पेंटिंग, योग, फोटो निबंध, विज्ञान, गायन और भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ऑडियो और वीडियो अपलोड किए थे. हर वर्ग के पांच-पांच विजेताओं के नाम फरवरी में तय हो गए थे. मगर, कोरोना के चलते सम्मानित नहीं किया जा सका.
Also Read: Bareilly News: ‘देश की रीढ़ हैं युवा, हर बच्चे को किया जाए शिक्षित’, बोले विधायक श्याम बिहारी लाल![Bareilly News: बरेली के 85 हुनरबाजों को मिला सम्मान, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सम्मानित 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/eb97dfb4-fc13-4101-99df-738be2e4d482/WhatsApp_Image_2021_10_13_at_17_55_13.jpeg)
लंबे समय बाद संजय कम्युनिटी हॉल में पुरस्कर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम नितीश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया.
![Bareilly News: बरेली के 85 हुनरबाजों को मिला सम्मान, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सम्मानित 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/a4bee9a0-3577-4dc5-bfb7-fec1fef2d03d/WhatsApp_Image_2021_10_13_at_17_54_18.jpeg)
इस मौके पर सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग, जिला विद्यालय निरीक्षक अमर कांत सिंह, बीएसए विनय कुमार, हुनर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र मौर्य, डीसी चन्द्रभान सिंह, डॉ. अनिल चौबे आदि मौजूद रहे.
Also Read: Bareilly News: जिस कोख से दिया जन्म, उसी पर लगाया कलंक, घटना से सभी शर्मसार, आरोपी गिरफ्ताररिपोर्ट- मुहम्मद साजिद