बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली कॉलेज, बरेली (बीसीबी) के संविदा कर्मी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. मृतक के परिजनों ने पत्नी से विवाद के चलते आत्महत्या की बात कही है, वहीं दूसरी ओर हाईवे पर रोडवेज की एक बस ने बच्ची को टक्कर मारकर कुचल दिया. इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
बरेली कॉलेज में संविदा पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर विनीत कुमार रोहिल्ला (45 वर्ष) ने किला क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्रेटर आकाशपुरम कॉलोनी निवासी विनीत कुमार का काफी समय से पत्नी सपना से विवाद चल रहा था. इसीलिए घरेलू कलह के चलते ट्रेन से कटकर जान देने की बात सामने आ रही है.
मृतक के बड़े भाई पुनीत ने बताया कि मेरी और छोटे भाई विनीत की शादी मथुरा की दो सगी बहनों वंदना और सपना के साथ हुई थी. विनीत का पत्नी सपना के साथ ग्रह कलेश के चलते आए दिन झगड़ा होता था. इसी से परेशान विनीत ने ट्रेन से कटकर जान दी. पुनीत की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई.
इसके अलावा बरेली-दिल्ली हाईवे पर मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंधौलि निवासी अदिति (सात वर्ष) को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. बस का पहिया बच्ची के सिर के ऊपर से उतर गया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही मुकदमा कायम करने की तैयारी चल रही है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद