बरेली में डग्गामार बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस को किया आग के हवाले
बरेली में आज एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक डग्गामार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर एक डग्गामार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी. जिसके बाद बस में सवार यात्रियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस और फायर बिग्रेड ने बस की आग बुझाने की काफी कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उग्र लोगों को शांत कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शीशगढ़ थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी आनंद स्वरूप बाइक से काम के सिलसिले में बहेड़ी की तरफ जा रहे थे. मानपुर चौकी के आगे शाहपुर गांव के पास बहेड़ी की ओर से आ रही एक डग्गामार बस ने बाइक में टक्कर मार दी. डग्गामार बस की टक्कर से बाइक सवार पुजारी आनंद स्वरूप की मौत हो गई.
बस का ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद हादसे से खफा लोगों ने बस में आग लगा दी. बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. इससे काफी देर तक रोड जाम हो गया. पुलिस ने उग्र लोगों को काफी मुश्किल से शांत किया. इसके साथ ही फायर बिग्रेड ने बस की आग बुझाई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस बस में आग लगाने वालों की तलाश में जुटी है. इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
Also Read: भाजपा छोड़ सपा में आए अमरनाथ मौर्या का शहर पश्चिमी से टिकट कटा, ऋचा सिंह किया नामांकन दाखिल
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद