19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का रास्ता रोकने वाले 44 महिला- पुरुष पर एफआईआर, सीसीटीवी से हो रही शिनाख्त

शहर के सहसवानी टोला में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान अंजुमन का रास्ता रोककर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है.बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर ने 2 नामजद समेत 42 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बरेली : शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सहसवानी टोला में ईद मिलादुन्नबी (वरावफात) के जुलूस के दौरान अंजुमन का रास्ता रोककर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर ने 2 नामजद समेत 42 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.इसके बाद पुलिस आरोपियों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से शिनाख्त में जुटी है.एफआईआर में महिलाएं भी शामिल हैं.पुराना शहर के सैलानी से 27 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल रहा था.जुलूस में शामिल अंजुमन रवि की चक्की के पास पहुंची.इसी दौरान एक समुदाय की भीड़ एकत्र होकर आ गई.यह अंजुमन बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर चौराहे से भाड़ों वाली गली से होकर मीरा की पेठ से सैलानी आती हैं.मगर, इन लोगों ने जुलूस में शामिल अंजुमन का रास्ता रोक लिया.

Undefined
बरेली में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का रास्ता रोकने वाले 44 महिला- पुरुष पर एफआईआर, सीसीटीवी से हो रही शिनाख्त 2
बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर ने कराया मुकदमा

शहर के बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) दुष्यंत गोस्वामी ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.उन्होंने मीडिया को बताया कि अंजुमने अपने परंपरागत रास्ते जगतपुर चौराहे से होकर भाड़ों वाली गली से जा रही थीं.इसी दौरान रवि की चक्की के पास एक समुदाय के यज्ञदत्त मिश्रा, और प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ काके समेत 30 से 40 अज्ञात महिला, और पुरुषों ने अंजुमनों को रास्ता रोककर माहौल खराब करने का प्रयास किया था.जिससे शांति व्यवस्था भंग हो न हो सके.मगर, इन लोगों ने पुलिस की भी नहीं सुनी.पुलिस अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे.उनसे भी बदसुलुकी का आरोप है.

पुलिस को फटकारानी पड़ी थी लाठियां

ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान अंजुमन के रूट को लेकर एक समुदाय के लोगों ने नई परंपरा बताकर रास्ते से निकलने का विरोध किया था.यहां की महिलाएं सड़क पर बैठ गई थीं. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने- सामने आ गए थे,और जमकर हंगामा हुआ.इससे पहले माहौल खराब होने लगा.पुलिस, और आरएएफ के जवान दोनों समुदाय के बीच दीवार बनकर खड़ा हो गए थे.यह हंगामा दो घंटे तक चला. पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर खदेड़ा. इसके बाद अंजुमनों को उनके निर्धारित रूट से निकालकर मामला शांत कराया गया था.इससे पूरी रात पुराना शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा था.

Also Read: pm kisan nidhi yojana 2023 : पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने को योगी सरकार पूरे यूपी में अभियान चलाएगी धारा 332, 353,186 और 341 के आरोपी बनाया

बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर दुष्यंत गोस्वामी की तरफ से आरोपी यज्ञदत्त मिश्रा, प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ काके समेत 30 से 40 अज्ञात पुरुष, और महिलाओं के खिलाफ धारा 332, 353,186 और 341 में एफआईआर दर्ज की गई है. मगर, इस मामले की जांच बारादरी थाने के दरोगा नरेंद्र कुमार को सौंपी गई है.इन्होंने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें