बरेली में मुरादाबाद के सिपाही का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने कही ये बात
बरेली में आज उस वक्त सनसनी मच गई, जब एक सिपाही का शव गेस्ट हाउस के सामने पड़ा हुआ मिला. मुरादाबाद की हिमगिरी कॉलोनी निवासी सिपाही राहुल शर्मा बरेली में डायल 112 पर तैनात था.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को एक सिपाही का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मुरादाबाद की हिमगिरी कॉलोनी निवासी सिपाही राहुल शर्मा (40 वर्ष) बरेली में डायल 112 पर तैनात था. प्रेम नगर पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि, मृतक सिपाही के परिजनों ने पत्नी पर आरोप लगाएं हैं.
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहाड़ापीर के साईं गेस्ट हाउस के सामने सिपाही का शव पड़ा था. राहगीरों ने सिपाही के शव पड़े होने की सूचना प्रेमनगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने सिपाही राहुल शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उसके हाथ पर रिंकी और राहुल शर्मा लिखा हुआ है. उसके पास में ही मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी.
वर्ष 2011 बैच का सिपाही राहुल शर्मा बरेली के राजेंद्रनगर में किराएं पर रहता है. परिजनों की तहरीर का पुलिस इंतजार कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है. बरेली एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि शहर के कोहाड़ापीर में एक सिपाही के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. मृतक की शिनाख्त राहुल शर्मा के रूप में हुई है.मृतक के परिजनों ने पत्नी से विवाद चलने की बात कही है.यह डायल 112 पर तैनात थे. शराब का सेवन करने की बात भी सामने आई है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद