बरेली में नवल किशोर ने लगाई सबसे पहली जीत की हैट्रिक, मंडल में यह विधायक ने लगाया जीत का तड़का

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा गठन का चुनाव चल रहा है. चुनाव में बरेली में लगातार तीन चुनाव जीतकर सबसे पहली हैट्रिक आंवला विधानसभा से चार बार विधायक रहने वाले नवल किशोर ने लगाई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 5:54 PM

Bareilly News : यूपी में 18वीं विधानसभा गठन का चुनाव चल रहा है. इस चुनाव में काफी प्रत्याशी हैट्रिक की कोशिश में लगे हैं, लेकिन बरेली में लगातार तीन चुनाव जीतकर सबसे पहली हैट्रिक आंवला विधानसभा से चार बार विधायक रहने वाले नवल किशोर ने लगाई थी. आंवला विधानसभा में सबसे पहला चुनाव 1952 में हुआ था. यहां से पहले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर नवल किशोर ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 1957 और 1962 में भी जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई थी. हालांकि, वह चौथी बार 1967 में जनसंघ के डी प्रकाश से हार गए, लेकिन 1969 में वह चुनाव जीत गए थे.

भाजपा के पूर्व मंत्री दिनेश जौहरी ने शहर सीट पर हैट्रिक लगाई. उन्होंने 1985, 1989 और 1991 में लगातार जीत दर्ज की. शहर विधानसभा में ही पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने 1993, 1996, 2002 और 2007 में लगातार चार बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई. बिथरी चैनपुर (सन्हा विधानसभा) से रामेश्वर नाथ चौबे ने कांग्रेस के टिकट पर 1977, 1980 और 1985 में जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई.नवाबगंज में कांग्रेस के चेतराम गंगवार ने 1974, 1977 और 1980 में जीतकर हैट्रिक लगाई.

नवाबगंज से ही सपा के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने 2002, 2007 और 2012 में जीतकर दर्ज की. मीरगंज विधानसभा में सपा के सुल्तान बेग ने 2002, 2007 और 2012 में जीतकर हैट्रिक लगाई. भोजीपुरा से पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने 2002, 2007 और 2012 में जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई. शहजिल इस्लाम ने कैंट और भोजीपुरा में जीत दर्ज की थी. हालांकि, पूर्व मंत्री भगवत शरण, शहजिल इस्लाम और पूर्व विधायक सुल्तान बेग इस बार भी चुनावी मैदान में हैं.

मंडल में इन विधायकों ने बनाई हैट्रिक

शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा से सत्यपाल सिंह यादव ने 1974, 1977, 1980 और 1985 में जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई थी. ददरौल विधानसभा में राममूर्ति अंचल ने 1962, 1967 और 1969 में हैट्रिक लगाई. शाहजहांपुर सदर की सीट से सुरेश खन्ना ने डबल हैट्रिक लगा चुके हैं. वह ट्रिपल हैट्रिक की तरफ बढ़ चुके हैं. सुरेश खन्ना 1989, 1991, 1993, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 में जीत दर्ज की.

पुवायां और तिलहर सीट से रोशन लाल वर्मा ने 2007, 2012 और 2017 में हैट्रिक लगाई. जलालाबाद विधानसभा में राममूर्ति सिंह ने 1989, 1991 और 1993 हैट्रिक लगाई. शेखुपुर (विनावर) विधानसभा सीट से 1989, 1991, 1993, 1996 में जीतकर हैट्रिक लगाई. पीलीभीत की बीसलपुर से बसपा के अनीस अहमद फूल बाबू ने 1996, 2002 और 2007, बरखेड़ा में किशोरी लाल 1967, 1969, 1974, 1974 और 1980 पीलीभीत शहर सीट से पूर्व मंत्री रियाज अहमद ने 2002, 2007 और 2012 में लगातार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई थी.

Also Read: पंडित साजन मिश्रा ने नम आंखों से लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- आज जो क्षति हुई, उसकी भरपाई कोई…

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version