Loading election data...

बरेली में विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान दिखी अव्यवस्था, कर्मचारियों ने खाना न मिलने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मचारियों की मतदान को लेकर ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. ट्रेनिंग के पहले ही दिन अव्यवस्था फैल गई. कर्मचारियों ने खाना और पानी न मिलने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 10:37 PM

प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों को दिया गया खाना कम पड़ गया. बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को खाना ही नहीं मिला. इस पर उनका गुस्सा फूट गया. कर्मचारियों ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से ड्यूटी पर लगे हैं, लेकिन उन्हें खाने को कुछ भी नहीं दिया गया. इसके साथ ही जीआईसी में मास्टर ट्रेनर के साथ ही कर्मचारियों ने भी आरोप लगाएं.

Also Read: राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला की भाभी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल

इन कर्मचारियों के लिए प्रशासन की तरफ से खाने का इंतजाम किया गया था. लेकिन, खाना कम पड़ गया और बेसिक के अधिकांश कर्मचारी भूखे ही रह गए. प्रशासन की तरफ से उन्हें खाना नहीं मंगा कर दिया गया. हालांकि, बीएसए विनय कुमार ने किसी भी कर्मचारी को भूखे काम नहीं करने देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिन्हें खाना नहीं मिल पाया था. उन्हें खुद खाना मंगाकर खिलाया है.

Also Read: मरणोपरांत राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मान से नवाजे जाएंगे ज्ञान चंद्र, अपनी जान कुर्बान कर किया था ये काम

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version