9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बरेली में गोतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक तस्कर को लगी गोली, सिपाही भी घायल

UP Crime News: बरेली में आधा दर्जन से अधिक गोतस्करों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस दौरान कई तस्करों के पुलिस की गोलियां भी लगी हैं. शनिवार को शाही थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. बरेली में करीब एक महीने में दर्जन भर से अधिक गोकशी की घटनाएं हो चुकीं हैं. जिसके चलते एसएसपी-डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की. लेकिन, अब कप्तान गोतस्करों के खिलाफ एक्शन में आ गए हैं. 15 दिन में आधा दर्जन से अधिक गोतस्करों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस दौरान कई तस्करों के पुलिस की गोलियां भी लगी हैं. शनिवार को शाही थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें से एक को गोली लगी है. इसके साथ ही एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. आरोपियों से दो 315 बोर के अवैध तमंचे, 5 जिंदा कारतूस, 01 कारतूस का खोखा समेत छूरी आदि बरामद हुआ है.

मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल

शाही थाना पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव गन्ना क्रय केन्द्र से करीब 200 मीटर आगे रास गांव को जाने वाली सड़क के किनारे स्थित यूकेलिपटिस की बगिया में दो आरोपी गोवंश का वध करने की कोशिश में बैठे थे. पुलिस ने बदमाशों को टोका. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. इसमें शाही थाना क्षेत्र के दुनका गांव निवासी इरशाद के गोली लग गई. वहीं एक सीपाही को गोली दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी है. मुठभेड़ के दौरान शाही थाने पर तैनात सिपाही गौरव कुमार के बाएं हाथ में गोली लग गई. इससे सिपाही घायल हो गया.

Also Read: प्रयागराज के दारागंज घाट पर हुआ उमेश पाल का अंतिम संस्कार, चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा
मामले की जांच में जुटी पुलिस

आरोपी घायल के पास से 315 बोर का अवैध एक तमंचा, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, गौवध उपकरण की छुरी, चापड़, लकडी का ठिहा, सूंआ व रस्सी बरामद किया गया है. घायल आरक्षी एवं अभियुक्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहगंज पश्चिमी में भर्ती कराया गया है. घायल आरोपी ने फरार आरोपी का नाम गुड्डू बताया जा रहा है. शनिवार दोपहर फरार आरोपी को लमकन भट्टे के पास से अवैध 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुराने भी कई मुकदमें दर्ज बताएं गए हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें