Loading election data...

बरेली में कड़ी सुरक्षा के बीच परसाखेड़ा वेयरहाउस में रखी गई EVM, सपा नेताओं ने पहरेदारी के लिए लगाया टेंट

बरेली में 14 फरवरी को मतदान हुआ. जिसके बाद ईवीएम को परसाखेड़ा वेयरहाउस गोदाम में रखा गया है. यही नहीं सपा के नेता भी वेयरहाउस के बाहर टेंट लगाकर पेहरादारी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 10:23 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान हुआ. वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन को परसाखेड़ा वेयरहाउस गोदाम में रखा गया है. यहां 10 मार्च को मतगणना होगी. वेयरहाउस के गोदाम में ईवीएम रखने का सिलसिला मंगलवार सुबह तक चला. जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए परसाखेड़ा वेयरहाउस गोदाम को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी डयूटी पर लगाया है.

बरेली में 10 मार्च को रामपुर रोड पर परसाखेड़ा वेयरहाउस के गोदाम में सभी नौ विधानसभा की मतगणना होगी. सोमवार रात मतदान के बाद ईवीएम रखने का सिलसिला शुरू हुआ, जो मंगलवार सुबह तक चलता रहा. मंगलवार सुबह ईवीएम रखने के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है. इसके बाद परसाखेड़ा वेयरहाउस गोदाम में सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग शुरू हो गई है. परसाखेड़ा वेयरहाउस गोदाम के बाहर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं ने गोदाम में रखी गई ईवीएम के बाहर टेंट लगाया है. सपा ने यहां छह-छह लोगों की ड्यूटी लगवाई है, जो 10 मार्च तक ईवीएम की मॉनिटरिंग करेंगे.

नेताओं और समर्थकों में जीत-हार की बहस

मतदान के बाद नेता और समर्थकों में अपने-अपने प्रत्यशियों की जीत-हार को लेकर बहस शुरू हो गई है. पार्टी कार्यालयों और जगह-जगह जीत-हार को लेकर बहस के साथ ही कहासुनी हो रही थी, तो वहीं प्रत्याशी 15 दिन चुनाव प्रचार की थकान के बाद बच्चों के साथ आराम में चले गए. उनका लोगों से मिलना-जुलना नहीं हुआ.

पैदल लौटना पड़ा मतदानकर्मियों को

मतदान केंद्र से कर्मचारी सरकारी वाहनों से ईवीएम जमा करने परसाखेड़ा वेयरहाउस पहुचे थे. लेकिन, वहां ईवीएम जमा करने के बाद वाहन नहीं मिले. जिसके चलते रात से सुबह तक मतदानकर्मियों को परसाखेड़ा वेयरहाउस से शहर तक पैदल आना पड़ा. इससे मतदानकर्मियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी.

Also Read: वाराणसी में आदर्श आचार संहिता के बीच मिले टेबलेट, सपा ने मतदाताओं को प्रभावित करने का लगाया आरोप

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version