बरेलीः सऊदी अरब में भी 2000 के नोट पर पाबंदी, हज यात्रियों को न लाने की सलाह, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

बरेली समेत देश भर से हज यात्रियों का सऊदी अरब जाने का सिलसिला रविवार से शुरू हो चुका है. इस बीच सऊदी अरब से हज यात्रियों के लिए ऑडियो से पैगाम आना शुरू हो गया है. हज यात्रियों को 2000 का नोट न लेने की सलाह दी जा रही है. क्योंकि ये नोट सउदी अरब में नहीं चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2023 10:55 AM
an image

बरेली : इंडिया (भारत) में 2000 का नोट बंद कर दिया गया है. इसको लेकर लोगों में काफी अफवाह उड़ रही हैं. हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (अरबीआई) लगातार लोगों को 30 सितंबर तक नोट चलने की बात कह रहा है. मंगलवार से बैंकों में दो हजार रुपए का नोट बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी बीच सऊदी अरब समेत दुनिया के देशों में भी 2000 के नोट पर पाबंदी लगा दी गई है.

बरेली समेत देश भर से हज यात्रियों का सऊदी अरब जाने का सिलसिला रविवार से शुरू हो चुका है. इसी बीच सऊदी अरब से हज यात्रियों के लिए ऑडियो से पैगाम आना शुरू हो गया है. हज यात्रियों को 2000 का नोट न लेने की सलाह दी जा रही है. क्योंकि ये नोट सउदी अरब में नहीं चल रहा है.

यूपी से सबसे अधिक हज यात्री

इस वर्ष भारत से करीब 24 हज यात्री हज करने जा रहे हैं. इसमें सबसे अधिक यूपी से हैं.यूपी से 12774, बिहार से 226, हरियाणा से 1726, जम्मू से 675, पंजाब से 308, उत्तराखंड से 1468 हज यात्री शामिल हैं.

एसबीआई के अफसर दे रहे हैं जानकारी

दो हजार का नोट बंद होने के बाद हज यात्रा के प्रशिक्षण के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की टीम भी प्रशिक्षण में शामिल होने लगी है. हज यात्रियों को करेंसी एक्सचेंज काउंटर खुले होने की जानकारी दी जाने लगी है. इसके साथ ही अन्य लोग भी करेंसी को लेकर बता रहे हैं. करेंसी एक्सचेंज काउंटर में 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर किये जाने को लेकर भी जानकारी दी जा रही है. इसमें केवल 10 नोट 2000 के एक्सचेंज करने की जानकारी दी जा रही है.

हज यात्रा का 3.50 लाख खर्च

हज में कोई सब्सिडी नहीं दी गई है. एक व्यक्ति पर 3 लाख 50 हजार खर्च आ रहा है. इस बार हाजियों को कोई रियाल नहीं दिया गया है. यह पिछले वर्ष तक दिए गए थे.

Also Read: बरेली में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला
यूपी से उड़ी दुनिया की सबसे पहली फ्लाइट

हज यात्रा 2023 के लिए दुनिया की पहली उड़ान रविवार दोपहर 12 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 288 हज यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी. मदीना हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हज यात्रियों का स्वागत किया गया. राज्य सरकार के अनुसार 21 मई से 6 जून के बीच लगभग 14,114 हज यात्री लखनऊ से मदीना को फ्लाइट से जाएंगे. इसके साथ ही करीब 60 हज सेवक भी यात्रा में हज यात्रियों की सहायता के लिए यात्रा करेंगे. इसमें करीब 4,000 महिला हज यात्री भी हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version