24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IMC चीफ मौलाना तौकीर रजा का ऐलान , भारत सरकार इजराइल से संबंध खत्म करेगी तो भाजपा का देंगे साथ

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार इजराइल से सभी तरह के संबंध खत्म कर दे. यहां से दूतावास को समेटकर ले जाएं. इसके साथ ही कोई संबंध न रखें, तो आइएमसी भाजपा का साथ देने को तैयार है.मौलाना गुरुवार को अपने सौदागरान स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

बरेली : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने गुरुवार को बरेली में कहा कि केंद्र सरकार इजराइल से सभी तरह के संबंध खत्म कर दे.यहां से दूतावास को समेटकर ले जाएं.इसके साथ ही कोई संबंध न रखें, तो आइएमसी भाजपा का साथ देने को तैयार है.मौलाना गुरुवार को अपने सौदागरान स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के नागरिकों पर इजराइल लगातार जुल्म कर रहा है.उनके हमले में हजारों बच्चे, युवा, और बुजुर्गों की मौत हो चुकी है.उनके लिए शुक्रवार को होने वाली सामूहिक दुआ का कार्यक्रम इस्लामिया मैदान में होना था.मगर, प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.इसलिए नौ महला मस्जिद में इज्तेमाई (सामूहिक) दुआ होगी.उन्होंने प्रशासन के अनुमति न देने पर भी नाराजगी जताई.बोले, मगर, मस्जिद में दुआ होने से अमन पसंद हिंदू, और अन्य मजहब के लोग दुआ में नहीं पहुंच सकेंगे.यह अफसोस की बात है.

Also Read: BDA के बुलडोजर ने ढहाईं 5 अवैध कालोनियां, 21 महीने में विकसित 75 मिनट में ध्वस्त, जानें कहां चली JCB
सरकार की भूमिका पर जताई खुशी

आइएमसी प्रमुख ने कहा कि पूरी दुनिया फिलिस्तीन के साथ है. हमें खुशी है कि हमारे मुल्क की भूमिका ठीक है.प्रधानमंत्री ने फलिस्तीनियों के दर्द को समझा दवाएं और जरूरी सामान भेजा है.बोले,बरेली मरकज में सामूहिक दुआ का कार्यक्रम इसीलिए रखा है कि यहां का संदेश पूरी दुनिया में जाता है. हिंदू, ईसाई सभी धर्म के लोग इसमें शरीक होते लेकिन प्रशासन ने मस्जिद में कार्यक्रम की अनुमति दी है, तो हर कोई नहीं आएगा.अब मस्जिद से हजारों लोग दुआ करेंगे.इस दुआ का असर होगा, क्योंकि सच्चे दिल से की गई दुआ कभी खाली नहीं जाती.उन्होंने महिलाओं से घरों में रहकर दुआ करने की बात कही.

सऊदी अरब के हुक्मरानों पर जताई नाराजगी

मौलाना ने कहा कि एक तरफ सऊदी अरब फिलिस्तीन से दोस्ती की बात कहता है, तो दूसरी तरफ अभी तक एक बार भी इजराइल की खुलकर मजम्मत (विरोध) नहीं किया है. ऐसे में आइएमसी जल्द ही दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास पर विरोध प्रदर्शन करेगी. मौलाना ने कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता इतनी खराब हो गई कि वह इजरायल के साथ इसलिए हमदर्दी रख रहे हैं कि उनकी सोच है कि फिलीस्तीन में मारे गए लोग मुसलमान हैं.ऐसे लोगों को इंसानियत का दुश्मन बताया.वह देश में आपसी भाईचारे के दुश्मन हैं.ऐसे लोग एक खास सोच के पालन करने वाले हैं.वह देश में नफरत में अपना फायदा देख रहे हैं.उन्होंने ऐसे लोगों पर सरकार का हाथ होने की बात कही.नफरत फैलाने वालों के खुलेआम घूमने पर भी नाराजगी जताई.इस दौरान नदीम खां,मुनीर इदरीसी, नदीम कुरैशी, मुदस्सर मिर्जा आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें