बरेलीः दिल्ली कूच से पहले IMC प्रमुख तौकीर रजा समेत चार पदाधिकारी हाउस अरेस्ट, पुलिस ने घर के बाहर डाला डेरा

Bareilly : इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को उनके घर से अरेस्ट कर लिया गया है. दिल्ली कूच करने से पहले मौलाना तौकीर रजा खां और उनके तीन पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया गया. मौलाना के खिलाफ मुरादाबाद में भड़काऊ भाषण के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 15, 2023 6:45 AM
an image

बरेली : इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को मंगलवार रात शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान स्थित घर पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. बुधवार को दिल्ली कूच करने से पहले मौलाना तौकीर रजा खां और उनके तीन पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया गया.

डीएम के आदेश जारी करने के बाद रात में ही चार पुलिस टीमों ने मौलाना तौकीर और तीनों पदाधिकारियों के घरों के बाहर डेरा डाल लिया. सोमवार को मौलाना तौकीर के खिलाफ मुरादाबाद में भड़काऊ भाषण के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके बाद मंगलवार सुबह मौलाना ने वायरल वीडियो को एडिट करने का आरोप लगाया था.

मौलाना तौकीर ने मुसलमानों पर लगाया अत्याचार का आरोप

मौलाना तौकीर ने मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए 15 मार्च को बरेली से तिरंगा यात्रा शुरू कर दिल्ली में राष्ट्रपति को 20 मार्च को ज्ञापन देने का ऐलान किया था. बताया जाता है कि खुफिया विभाग की ओर से इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की रिपोर्ट दी गई. इसके बाद शासन ने जिले के अफसरों को आवश्यक कार्रवाई का आदेश जारी किया है. जिसके चलते डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने मंगलवार रात आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खान, प्रवक्ता नफीस खान और नदीम खान, मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी को 72 घंटे हाउस अरेस्ट रखने का आदेश जारी कर दिया.

तौकीर रजा और तीनों पदाधिकारियों के घरों के बाहर डेरा

इस मामले में प्रशासन के अधिकारियों से बात कर जानकारी की कोशिश की. लेकिन संपर्क नहीं हुआ. हालांकि प्रमुख मीडिया संस्थान की वेबसाइट के मुताबिक डीएम के आदेश के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर चार पुलिस टीमें बनाई गईं. इसके बाद रात 10 बजे इन टीमों ने तौकीर रजा और बाकी तीनों पदाधिकारियों के घरों के बाहर डेरा डालकर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया.

Also Read: Bareilly: IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने की विहिप पर प्रतिबंध की मांग, संसद तक पैदल मार्च का ऐलान, मचा बवाल
20 मार्च को दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का फैसला

आदेश के मुताबिक 72 घंटे तक आईएमसी के चारों नेताओं को घर से नहीं निकलने देने की बात सामने आई है. बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने 20 मार्च को दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का फैसला लिया था. उन्होंने संविधान बचाने के लिए लोगों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की बात कही थी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version