23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election: बरेली की बहेड़ी-नवाबगंज विधानसभा का सियासी पारा चरम पर, पीएम-सीएम की इस तारीख को होगी जनसभा

बरेली की बहेड़ी-नबाबगंज विधानसभा का सियासी पारा इन-दिनों चरम पर है. यहां 9 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवाबगंज और बहेड़ी विधानसभा में जनसभा करेंगे. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को दिल्ली रोड पर रबर फैक्ट्री में जनसभा करेंगे.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में विधानसभा चुनाव का मतदान 14 फरवरी को होगा. जिसके चलते 12 फरवरी की शाम से प्रत्यशियों का चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. हालांकि इससे पहले सभी पार्टियों के बड़े नेता बरेली मंडल की 25 विधानसभा के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में जुट गए हैं.

एक दिन पूर्व यानी सात तारीख को पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख मायावती ने बरेली में जनसभा की थी. अब 9 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवाबगंज और बहेड़ी विधानसभा में जनसभा करेंगे. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को दिल्ली रोड पर रबर फैक्ट्री में जनसभा करेंगे.

बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में 25 विधानसभा हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मंडल की 23 विधानसभा सीट जीत पर कब्जा किया था. इसमें से सिर्फ दो सीट बदायूं की सहसवान और शाहजहांपुर की. जलालाबाद सीट सपा के पास हैं. लेकिन, बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी. इस बार भाजपा फिर पुराना रिकॉर्ड दोहराने की कोशिश में है, जबकि सपा 25 में से 20 पर जीत दर्ज करने की तैयारी में है.

इसीलिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर एक बजे बहेड़ी और नबाबगंज में दो बजे जनसभा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहेड़ी में राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह और नवाबगंज में डॉ. एमपी आर्य के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही 11 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी रबर फैक्ट्री के मैदान में जनसभा करेंगे. सीएम योगी और पीएम की जनसभा को लेकर भाजपाईयों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

सेना ने सीएम के हैलीपैड का किया विरोध

नवाबगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा रामलीला मैदान में होगी. लेकिन, जनसभा के लिए सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड सेना की जमीन पर बनाया गया है. रक्षा सपंदा के अधिकारियों ने विरोध जताया है. इसको लेकर पुलिस अफसरों से देर रात तक बात चल रही थी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें