// // बरेली के मिलक से बिलासपुर तक 3 घंटे का सफर 13 मिनट में होगा पूरा, औलख ने पीलाखर नदी पर रखी ओवरब्रिज की नींव

बरेली के मिलक से बिलासपुर तक 3 घंटे का सफर 13 मिनट में होगा पूरा, औलख ने पीलाखर नदी पर रखी ओवरब्रिज की नींव

मंत्री बलदेव सिंह औलख ने रामपुर-कैमरी मार्ग पर कैमरी डैम के पास पीलाखर नदी पर ओवरब्रिज शिलान्यास कर दिया है.इससे 25 गांव के करीब 3 लाख लोगों को मिलक-बिलासपुर जाने के लिए लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा.उनको 3 घंटे का समय लगता था,अब 3 घंटे का सफर 13 मिनट में तय होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2023 5:17 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्रालय के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने रामपुर-कैमरी मार्ग पर कैमरी डैम के पास पीलाखर नदी पर ओवरब्रिज की संग ए बुनियाद (शिलान्यास) रख दी है. मंत्री ने संग ए बुनियाद रखने के दौरान कहा कि 25 गांव के करीब 3 लाख लोगों को मिलक-बिलासपुर जाने के लिए लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा.उनको 3 घंटे का समय लगता था,लेकिन अब 3 घंटे का सफर 13 मिनट में तय होगा.इस ओवरब्रिज की लंबाई 212 मीटर है.उन्होंने बताया कि नवार्ड योजना 28 के तहत 1559.39 लाख यानी 15.59 करोड़ रूपये की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.इसमें से 773.87 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है.यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कार्यदायी संस्था एएम बिल्डर्स की मंच से तारीफ की.बोले,यह पूरी यूपी में ओवरब्रिज का निर्माण करते हैं.इनके निर्माण कार्य बेहतर हैं.इसके साथ ही समय से पहले गुड़वत्तायुक्त निर्माण पर जावेद अली खां की तारीफ की.मंत्री ने कहा कि यह अगली बारिश से पहले निर्माण पूरा कर देंगे.इस दौरान सेतु निगम के अफसरों के साथ ही बिलासपुर विधानसभा के तमाम लोग मौजूद थे.


रामपुर-कैमरी मार्ग के जाम से मिलेगी निजात

पीलाखर नदी पर ओवर ब्रिज बनने से रामपुर कैमरी मार्ग पर हर दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. इस मार्ग पर सुबह से रात तक बहनों का लंबा जाम लगता है. जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कत होती है. मगर, पीलाखर नदी पर जल्द ओवरब्रिज का निर्माण होगा.इसके बाद रहागीरों को काफी राहत मिलेगी.इसके साथ ही ईधन, और किराया खर्च भी कम होगा.

बिलासपुर मार्ग पर भी ओवरब्रिज का निर्माण

यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने एक महीने पहले बिलासपुर के नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर में करीब चार करोड़ की लागत से ओवरब्रिज निर्माण शिलान्यास किया था.इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रस्तावित झील का भी कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है. यह झील नैनीताल जाने वाले सैलानियों, और नागरिकों के लिए आकर्षण के रूप में विकसित हो रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Also Read: Indian Railway : वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, लखनऊ – कोलकाता रूट बाधित

Exit mobile version